Advertisement

कॅरियर में प्रभाव और तरक्की आजमाएं वास्तु के ये आसान टिप्स

कॅरियर में तरक्की के लिए दिन पर दिन कई तरह की चुनौतियों और प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से करियर में अपना एक नया मुकाम बनाना और भीड़ से अलग दिखना मुश्किल होता जा रहा है। हर किसी की चाहत होती है कि वह कामयाब बने लेकिन कभी कभार बुद्धिमान, मेहनती और योग्यता होने के बाद भी कामयाबी मिलना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे वास्तु शास्त्र के आसान उपाय आपकी मदद कर सकते हैं। वास्तु के ये उपाय आपके जीवन में संतुलन लाते हैं और कार्यों को आसान बनाते हैं, जिससे करियर में तरक्की, प्रभाव और लाभ में वृद्धि हो सके। आइए जानते हैं करियर में ग्रोथ के लिए वास्तु के इन उपायों के बारे में…

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इसका ध्यान रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सबसे पहले आप ऑफिस में जहां बैठते हैं, वहां पूरी तरह साफ सफाई रखें और सामान को अधिक ना फैलाएं। इस तरह की डेस्क होने से कॅरियर में बाधा आती है। वहीं हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि जिस डेस्क पर आप काम कर रहे हैं, उसको उत्तर, उत्तर-पूर्व या फिर पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। ऐसा करने से आपके कार्यों में आ रही अड़चन दूर होती है।

 

डेस्क पर ये रखें
जिस डेस्क पर आप काम कर रहे हैं, वहां आप क्रिस्टल, बांस का पौधा, सिक्कों का जहाज, जापानी बिल्ली आदि चीजें रख सकते हैं। ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है और आपके आसपास के माहौल के सकारात्मक और ऊर्जावान बनाता है। साथ ही हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि आप जहां बैठे हों, वह जगह मेन गेट से दूर हो।

Advertisement

वर्क फ्रॉम होम वाले
अगर आप वर्क फ्रॉम हॉम कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि बेडरूम को वर्क प्लेस ना बनाएं। ऐसा करना आपके कॅरियर के लिए नुकसानदायक हो सकता है। वहीं हमेशा ध्यान रखें कि जहां आप काम कर रहे हैं, वहां प्राकृतिक रोशनी ज्यादा हो, वास्तु में यह शुभ माना जाता है। ऐसा करने से करियर में लाभ के योग बनते हैं।

ऐसी जगह पर ना बैठें
हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि जहां आप काम कर रहे हों वहां बैठने का स्थान वास्तु के अनुसार हो। कभी भी ऐसे स्थान पर न बैठें जहां आपकी कुर्सी के पीछे दीवार हो या ऑफिस या कारोबारी का मेन गेट आपकी कुर्सी के पीछे हो। पीछे दीवार होने या कार्यस्थल का मेन गेट होने से जीवन में नकारात्मकता आती है और शुभ परिणाम नहीं मिल पाते इसलिए हमेशा इस चीज का अवश्य ध्यान रखें।

Advertisement

इस दिशा में रखें लैपटॉप या कंप्यूटर
अगर आप कार्यस्थल पर लैपटॉप या कंप्यूटर पर काम करते हैं तो उसको सही दिशा होना बहुत जरूरी है। लैपटॉप या कंप्यूटर को हमेशा ईशान कोण में रखना चाहिए। वहीं अगर कैबिन में बैठते हैं तो ध्यान रखें कि केबिन को उत्तर दिशा, पूर्व दिशा या ईशान कोण में होना चाहिए। ऐसा करने से करियर में एक नया मुकाम मिलने में मदद मिल सकती है।

Related Articles