अनाज व्यापारी के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा

By AV NEWS

150 सीसीटीवी फुटेज देखे

उज्जैन के बड़नगर में दो हफ्ते पहले अनाज व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने किया खुलासा .जिसमे लूट के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार .उनके पास से लूटे गए एक लाख दो हजार बरामद भी किए हैं।थाना बड़नगर में अनाज व्यापारी मनोहर खाचिया ने शिकायत की थी।

उन्होंने बताया था कि बड़नगर की कैसुर रोड सांवरिया चौपाटी पर अनाज गल्ले की दुकान है। रोजाना सुबह 5 बजे दुकान खोलने व अनाज खरीदने के लिए रुपए लेकर जाता हूं। 13 जुलाई को भी सुबह करीब सुबह 5.25 बजे घर से दुकान पर जाने के लिए मोटरसाइकिल से निकला। झोले में 1 लाख 20 हजार रुपए थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीयो के दिशा निर्देश पर अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु टीम बनाकर भिन्न भिन्न स्तर से अनुसंधान प्रारंभ किया गया घटना स्थल तरफ आने जाने वाले विभिन्न मार्गो के 150 सीसीटीवी फुटेज के आधार पर। टीम व्दारा सतत कार्यवाही कर सीसीटीवी फुटेज मे अज्ञात आरोपीयो की पतारसी करते पीरझलार होते हुवे गौतमपुरा पहुचे जहाँ पर सीसीटीवी फुटेज चैक करते घटना स्थल पर देखी गई मोटर साईकिल रुनजी चौराहा पर देखी गई।

घटना मे उपयोग हुई काले रंग लाल पट्टे की मोटर साईकिल के बारे मे पुछताछ करते मुखबिर से सुचना मिली कि उक्त मोटर साईकिल शुभम पिता बंशीलाल जाति नाई की होना बताया।टीम द्वारा तलाश करते शुभम पिता बंशीलाल निवासी रुनजी गौतमपुरा की तलाश कर शुभम कृषि मंड़ी मे दुकान पर मिला।जहाँ पर शुभम से मोटर साईकिल के बारे मे पुछताछ करते मोटर साईकिल स्वंय की होना बताया। मोटर साईकिल के बारे मे पुछते शुभम द्वारा बताया गया कि मेरी मोटर साईकिल दिनांक 12.07.2024 की शाम 06.00 बजे मेरा दोस्त असलम पिता सलीम मंसुरी निवासी पिंजारा मोहल्ला रुनजी गोतमपुरा अपने परिवार के व्यक्ति को इलाज के लिये ले जाने का कहकर ले गया था।

शुभम की सुचना पर से तत्काल असलम के घर पहुचा जहाँ पर पुलिस को आता देख भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़ा जहाँ नाम पता पुछते अपना नाम असलम पिता सलीम मंसुरी निवासी पिजारा मोहल्ला रुनजी होना बताया। घटना के संबंध मे असलम से पुछताछ करते अपने साथी मनीष उर्फ उमेश पिता लाखन निवासी रुनजी गौतमपुरा और जाहिद पिता नजीर मंसुरी निवासी पिंजारा मोहल्ला रुनजी गौतमपुरा के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया।

टीम द्वारा दोनो आरोपीयो की तलाश कर गौतमपुरा से गिरफ्तार किया गया।आरोपीयो से पुछताछ करते अपना जुर्म करना स्वीकार किया। बाद आरोपीयो से व्यापारी से लूटे गये नगदी रुपयो के बारे मे पुछताछ करते बताया गया कि लूटे गये नगदी रुपये हम लोगो ने आपस मे बाँट लिये जिसमे असलम पिता सलीम ने 60000/-रुपये ,उमेश उर्फ मनीष पिता लाखन ने 20000/-रुपये और जाहिद पिता नजीर ने 40000/-रुपये बांटना बताया। बाद आरोपियों को समक्ष पंचान विधिवत गिरफ्तार किया गया ।

Share This Article