Deadpool and Wolverine ने 3 दिनों में कमाए 3650 करोड़

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की हालिया रिलीज फिल्म ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ ने फर्स्ट वीकेंड में ग्लोबली 3 हजार 650 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही यह 2024 की ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वहीं देश में इस फिल्म ने तीन दिनों में ही 83 करोड़ रुपए (नेट 66.15 करोड़) कमाए हैं। यह इससे पहले इंडिया में रिलीज हुई डेडपूल 1 (40.79 करोड़) और डेडपूल 2 (69.94 करोड़) के लाइफ टाइम कलेक्शन से भी ज्यादा है।
मार्वल यूनिवर्स की 34वीं फिल्म ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ देश में 26 जुलाई को चार भाषाओं (इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु) में रिलीज हुई थी। भारत में रिलीज हुई डेडपूल और वूल्वरिन का बॉक्स ऑफिस शानदार देखने को मिला है. केवल 3 दिनों में फिल्म की कमाई 75 करोड़ के पास पहुंच गई है. वहीं आनें वाले कुछ ही दिनों में यह आंकड़ा 100 करोड़ के पार होगा