इंदौर के रीयल एस्टेट सेक्टर में Godrej की एंट्री

By AV NEWS

उज्जैन रोड पर 200 करोड़ रुपए की 46 एकड़ जमीन खरीदी

अक्षरविश्व न्यूज:इंदौर। गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने इंदौर में एंट्री लेने की औपचारिक घोषणा कर दी है। शहर में तेजी से बढ़ते रियल एस्टेट सेक्टर में अब पहले बड़े कॉर्पोरेट घराने के रुप में गोदरेज की एंट्री हो गई है।

कंपनी की ओर से मुंबई में जारी त्रैमासिक वित्तीय परिणाम की घोषणा के साथ ही इंदौर में प्रोजेक्ट लाने का भी एलान किया गया है। इंदौर-उज्जैन रोड पर गोदरेज आवासीय प्लॉटिंग प्रोजेक्ट लाने जा रहा है।

बीएसई में रजिस्टर्ड गोदरेज प्रॉपर्टीज ने इंदौर-उज्जैन रोड पर 46 एकड़ जमीन पर क्षेत्र का अपना पहला प्रोजेक्ट लाने की तैयारी की है। सूत्रों के अनुसार सीधे किसान से जमीन खरीदी गई है। सौदा करीब 200 करोड़ रुपये में हुआ है।

गोदरेज ने पुणे, बेंगलुरु के बाद टीयर टू सिटी के रूप में इंदौर को चुना है। मप्र में किसी कॉर्पोरेट घराने का यह पहला प्लॉटिंग प्रोजेक्ट होगा। बता दें कि इससे पहले इंदौर क्षेत्र में रेमंड भी अपने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट के लिए बीते साल इंदौर का दौरा कर चुकी है। हालांकि उस समूह की ओर से किसी तरह की डील होने की अभी सूचना नहीं है।

Share This Article