फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज से पहले एक्ट्रेस कंगना रनोट ने मुंबई में 1 करोड़ 56 लाख रुपए में ऑफिस स्पेस खरीदा है। एक्ट्रेस यहां जल्द ही अपना नया ऑफिस खोलने वाली हैं।
कंगना का मुंबई के बांद्रा इलाके में पहले से ही एक होम-ऑफिस और रेसिडेंशियल अपार्टमेंट भी है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्च वन नाम की बिल्डिंग के 19वें फ्लोर पर मौजूद एक्ट्रेस की यह प्रॉपर्टी 407 स्क्वायर फीट में फैली हुई है।
कंगना ने यह डील 23 अगस्त को की और इसके लिए उन्होंने 9.37 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी भी चुकाई है। साथ ही एक्ट्रेस ने 30 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के लिए भी दिए हैं।