अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता और वरिष्ठ समाजसेवी पूनमचंद यादव के निधन पर हुकमचंद कछवाय पूर्व सांसद मेमोरियल ट्रस्ट परिवार द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में ट्रस्ट के सदस्य भाजपा नेता भूपेंद्र कछवाय, जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र हुकमचंद कछवाय, जितेंद्र सिंह पवार, राहुल कछवाय, अमरीश प्रजापत, नरेन्द्र चंदेल, अरविंद मालवीय, आर्यन कछवाय, सुनील नीमा, संजय श्रीवास्तव, प्रशांत कुल्हारा ने श्रद्धांजलि अर्पित की। यह जानकारी संजय शर्मा ने दी।
इधर, हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ द्वारा पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अध्यक्ष संजय चौहान ने बताया कि हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारियों द्वारा सुबह से दोपहर 3 बजे तक अपना व्यवसाय बंद रखकर भूखीमाता तिराहे पर अंतिम यात्रा में पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान लक्ष्मीनारायण रजक, कालूराम चौहान, गोपाल जोशी, राजपालसिंह सिसौदिया, मनीष कारपेंटर आदि मौजूद रहे।
उज्जैन ऑटो डील एसोसिएशन द्वारा शोकसभा का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम एस झालानी, सलाहकार संजय जैन, सचिव इकरार शेख, राजेश अग्रवाल, विकास झालानी, राजकुमार बजाज, कमल यादव, सुरेंद्र शर्मा, धर्मेन्द्र चौहान, विपीन चौहान, रूपनारायण डोडिया, श्मशाद खान, दिनेश आहूजा, पवन जोशी, सुनील नानवानी, दिलीप श्रीवास, मनीष शर्मा गौतम एडवोकेट आदि ने भूखी माता पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।