महाकाल मंदिर की बैठक में फिर रखा जाएगा गर्भगृह में प्रवेश देने का प्रस्ताव

By AV NEWS 2

श्रद्धालु बोले- फिर से बाबा को छू सकेंगे, यह बड़े सौभाग्य की बात

अक्षरविश्व न्यूज :उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंंदिर में लंबे समय से गर्भगृह में प्रवेश की आस लगाए श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। 19 सितंबर के बाद प्रस्तावित श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में एक बार फिर से गर्भगृह में प्रवेश का प्रस्ताव रखा जाएगा जिसके बाद समिति सदस्य इस पर मंथन कर निर्णय लेंगे।

यदि सब कुछ सही रहा तो हो सकता है आम श्रद्धालुओं को फिर से गर्भगृह में प्रवेश मिल सकेगा। इधर, गर्भगृह में प्रवेश की खबर से ही आम श्रद्धालुओं में भी अपार उत्साह है। अक्षर विश्व से चर्चा करते हुए उन्होंने अपनी खुशी का इजहार किया।

श्रद्धालुओं ने ऐसे बयां की अपनी खुशी

बाबा को फिर से स्पर्श करने का मौका मिलेगा, यह बड़े सौभाग्य की बात है। अपने हाथों से जलाभिषेक कर सकेंगे, यह काफी सुखद खबर है। -शीतल सोनी, लखेरवाड़ी

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश की खबर काफी अच्छी है। अभी दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु दूर से ही दर्शन कर लौट जाते हैं। यदि प्रवेश देते हैं तो काफी अच्छा होगा।-स्वाति जैथलिया, सुभाष नगर

इतने समय बाद गर्भगृह में जाकर बाबा महाकाल को जल चढ़ाने का मौका मिले तो इससे बड़ी कोई बात नहीं होगी। अब प्रवेश दिया जाना चाहिए। -महेंद्र यादव, खंदार मोहल्ला

भगवान को छूने से ही पूरा शरीर चार्ज हो जाता है। यदि गर्भगृह में पुन: प्रवेश मिलता है तो यह एक तरह से मनोकामना पूरी होने जैसा होगा। –महेंद्र कटियार, ढांचाभवन

Share This Article