चेहरे के लिए अपराजिता का फूल
अपराजिता नीले रंग का एक फूल होता है, जिसे बटरफ्लाई फ्लावर भी कहा जाता है, जो स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को ठीक करने में मदद करता है। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ये फूल चेहरे पर निखार लाने में फायदेमंद होता है। इसके अलावा बर्निंग, डिहाइड्रेशन और कोलेजन की कमी होने से भी रोकता है। आज हम इसी फायदेमंद अपराजिता तो चेहरे पर लगाने का तरीका बताने वाले हैं।
ऐसे तैयार करें फेस मास्क
आप सबसे पहले एक पैन लें और उसमें 1 गिलास पानी और अपराजिता फूल डाल दीजिए।
जब पानी नीला हो जाए तो गैस बंद कर दें और पानी को एक बाउल में छानकर रख दें।
इसके बाद आप नीले पानी में 1-2 चम्मच चावल का आटा डालकर अच्छे से मिक्स कर दें।
लीजिए तैयार है अपराजिता फेस मास्क या आप इसे बटरफ्लाई फेस माक्स।
अब आप इसे हाथों या फिर ब्रश की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
समय पूरा होने के बाद जब आप फेस वॉश करेंगे तो इसका असर आपको खुद देखने को मिलेगा।
आपके चेहरे का नूर इतना बढ़ जाएगा कि हर कोई आपकी खूबसूरती का राज ही पूछता रहेगा।