अक्षरविश्व न्यूज इंदौर। रेल मंत्रालय ने इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन को विशेष परियोजना का दर्जा दिया है। इसके संबंध में मध्य रेलवे ने राजपत्र में एक अधिसूचना भी जारी कर दी है।
विशेष परियोजना का दर्जा मिलने से सामान्य रेल परियोजनाओं की तुलना में मनमाड़ रेलवे परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा सकेगी।
केंद्र सरकार ने पिछले महीने इस 18036 करोड़ रुपए की महत्वकांक्षी रेल परियोजना को मंजूरी दी थी। इस प्रोजेक्ट के तहत मनमाड़ से इंदौर के बीच महू तक कुल 309 किलोमीटर की रेलवे लाइन बिछाई जानी है। परियोजना के लिए महाराष्ट्र के नासिक और धुले के अलावा मध्यप्रदेश के बड़वानी, खरगोन, धार और इंदौर जिले में जमीन अधिग्रहित की जाना है।