इंदौर में पूर्व राष्ट्रपति कोविंद दीक्षांत समारोह में शामिल हुए

By AV NEWS

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को इंदौर के श्री वैष्णव विद्यापीठ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। शोधार्थी को उपाधि दी गई। समारोह में सांसद शंकर लालवानी, कुलाधिपति पुरुषोत्तमदास पसारी, कुलगुरु डॉ. उपेंद्र धर सहित गवर्निंग बॉडी के मानद सदस्य, संस्थानों के प्रमुख भी मौजूद रहे।

समारोह में यूजी-पीजी कोर्स के 1426 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। इनमें 19 पीएचडी शोधार्थी शामिल है। 15 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। यूनिवर्सिटी की गवर्निंग बॉडी के मानद सदस्य, आमंत्रित अतिथि, न्यास के पदाधिकारी और संस्थाओं के प्रमुख भी प्रोग्राम में मौजूद रहे। यूनिवर्सिटी के कुल गुरु डॉक्टर उपेंद्र धर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति के स्वागत के साथ हुई। विद्यार्थियों के चल समारोह और राष्ट्रगान के बाद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व कुलगुरु ने संबोधित किया

Share This Article