हायर सेकंडरी-हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर शिक्षा विभाग के निर्देश

By AV NEWS

शिक्षकों को फरमान छमाही का सिलेबस जल्द खत्म करें

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। स्कूली शिक्षा विभाग ने हाईस्कूल और हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर निर्देश जारी किए है कि छमाही का सिलेबस जल्द खत्म करें। कोर्स का रिवीजन भी जरूर कराए।

सरकारी स्कूलों में हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। विभाग के निर्देश पर शिक्षकों से पूछा जा रहा हैं कि छमाही का सिलेबस कब तक पूरा कर लिया जाएगा। छमाही सिलेबस पूरा करने के बाद उसका रिवीजन कब तक होगा, यह भी पूछा जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों का फोकस इस बात पर है कि छमाही परीक्षा से पहले एक बार सिलेबस का रिवीजन भी हो जाए।

ग्रेड को दुरुस्त करने पर जोर

सितंबर माह में त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन किया गया था, उस परीक्षा के बाद रिजल्ट का विश्लेषण किया गया है उसके अनुसार ई और डी ग्रेड में विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा थी, इस ग्रेड को दुरुस्त करने के लिए अब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जोर लगाया जा रहा है। हालांकि स्कूल शिक्षा विभाग अब तक भी सरप्लस शिक्षकों के स्कूल बदले जाने की प्रक्रिया से अब तक उबर नहीं पाया है। अफसर कोशिश कर रहे हैं कि जैसे भी हो छमाही परीक्षा तक आधे कोर्स की तैयारी पूरी हो जाए क्योंकि इसके बाद ज्यादा समय नहीं मिलेगा।

डिजिटल कंटेंट के लिए शिक्षकों को चिह्नित

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस बार विद्यार्थियों के लिए लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) तैयार किया जा रहा है। इस सिस्टम के जरिए कक्षा 9 से 12 वीं तक के सभी विषयों का डिजिटल कंटेंट तैयार करवाया जा रहा है। इसमें वीडियो, पीपीटी, चार्ट, क्विज जैसे कंटेंट तैयार कर सिस्टम पर अपलोड किए जाएंगे।

डिजिटल कंटेंट के निर्माण के लिए कक्षा 9 से 12 वीं तक के अध्यापन कार्य करने वाले शिक्षकों को चिह्नित किया जा रहा है। इसके लिए अपर संचालक लोक शिक्षण से प्रदेश के सभी डीईओ को पत्र लिखा है। इसमें ऐसे शिक्षक चिह्नित किए जा रहे हैं जो डिजिटल कंटेंट डेवलपमेंट का काम करने में दक्ष हों। ऐसे शिक्षकों के लिए गूगल फॉर्म जारी किया गया है, जिस पर वह खुद को रजिस्टर्ड कर सकते हैं।

Share This Article