पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह ब्लास्ट में 26 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 14 जवान हैं। धमाके में 50 से ज्यादा घायल हैं। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले की जिम्मेदारी मिलिटेंट ग्रुप बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। BLA ने कहा कि यह एक सुसाइड अटैक था, जिसका निशाना स्टेशन पर तैनात पुलिस जवान थे।
पाकिस्तान के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इस हमले के पीछे BLA है। लेकिन उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में यह एक सुसाइड ब्लास्ट लग रहा है। अधिकारियों ने बताया कि कई घायल यात्रियों की मौत अस्पताल में हुई। ब्लास्ट तब हुआ जब क्वेटा से पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर आने वाली थी।