अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। माता पिता की समाधि पर श्मशान में दीपक लगाने गए युवक को कार में बैठे बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। परिजन ने उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया।
प्रीति नगर में रहने वाले 32 वर्षीय योगेन्द्र पिता राजनाथ योगी ने बताया कि रात करीब 9 बजे वह अपने दोस्त आशीष व राजा के साथ श्मशान में माता-पिता की समाधि पर दीपक लगाने गया था।
यहां कार में बैठे 4 युवकों ने उसे रोका और कहा कि इतनी रात को श्मशान में क्यों आया है। उन्हें बताया कि दीपक लगाने आया हूं तो विवाद करने लगे और एक बदमाश ने चाकू मारकर घायल कर दिया। योगेंद्र ने बताया कि मैं ऑटो चलाता हूं। मारपीट करने वालों को नहीं पहचानता।
मकान बना रहा था मिस्त्री करंट की चपेट में आया, मौत
उज्जैन। नागझिरी थाना क्षेत्र की कॉलोनी में मकान बना रहे मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम करवाया।5 नंबर नाका स्थित अहमद नगर में रहने वाला 30 वर्षीय जुबेर पिता अब्दुल अजीज मिस्त्री का काम करता था। परिजन ने बताया कि वह ठेकेदार रोहन काले के साथ नागझिरी स्थित सुमन गार्डन के पास मकान बनाने गया था। शाम करीब 5.30 बजे वह काम करने के दौरान करंट की चपेट में आ गया। साथी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने जुबेर को मृत घोषित कर दिया। उसके दो बच्चे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।