Advertisement

अगर बनना है कामयाब, तो अपनी पर्सनालिटी को इन तरीकों से करें डेवलप

जब भी हम किसी व्यक्ति से पहली बार मिलते हैं तो उस व्यक्ति को उसकी पर्सनालिटी के हिसाब से जज करने की कोशिश करते हैं। पर्सनालिटी या व्यक्तित्व एक ऐसी क्वालिटी है जो हर इंसान के व्यवहार और रवैये के बारे में सब कुछ बता देता है। आज हम पर्सनालिटी और उसके डेवलपमेंट के बारे में जानेंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पर्सनालिटी डेवलपमेंट करने के तरीकों के बारे में जानने से पहले हमें यह जानना हागा कि पर्सनालिटी डेवलपमेंट है क्या। इसका मतलब अपने व्यक्तित्व को उभारना यानि व्यक्तित्व का विकास। पर्सनालिटी डेवलपमेंट में आपको अपने पर्सनल बिहेवियर, एटीट्यूड, प्रस्तुति का तरीका, लोगों से बात करने का तरीका और ऐसी ही बहुत सी चीज़ों को उभारना होता है। पर्सनालिटी डेवलपमेंट से आप अपने स्वभाव और व्यवहार में सुधार कर सकते हैं। यह आपके साथ आपके आस पास के लोगों का भी आपके तरफ एक सकारात्मक रवैया विकसित करता है। आप इस तरह से अपने पर्सनालिटी का डेवलपमेंट कर सकते हैं।

कम्युनिकेशन स्किल को इम्प्रूव करें

Advertisement

आप लोगों से किस तरह बात करते हैं यह आपकी पर्सनालिटी पर बहुत फर्क डालता है। इसलिए आपको यह ध्यान रखनी है के आप किसी से कैसे बात करते है। ध्यान रखें कि जब आप किसी से बात करें तो हमेशा अपनी आवाज़ को सॉफ्ट रखें और न ही धीरे बोलें और न ही तेज़। कुछ भी बोलने से पहले सोचें कि आपकी बोली हुई बात सामने वाले को बुरी न लगे। आप जब भी बात करें तो सामने वाले इंसान की तरफ देखकर ही बात करें। यह भी ध्यान रखें कि आप बोलने से पहले अपने सुनने की क्षमता को भी विकसित करें। आप जितने ध्यान से सामने वाले की बात को सुनेंगे आपकी बात को भी सामने वाला उतना ही सुनेगा। किसी भी बात को कम शब्दों में समझाने की कोशिश करें।

अपने बॉडी लैंग्वेज को भी इम्प्रूव करें

Advertisement

सबसे पहले आप अपने बैठने के तरीके को सुधारें। जब भी आप किसी के सामने बैठे तो ऐसे बैठें के सामने वाले को देखकर ऐसा न लगे के आप अपने घर में बैठे हैं। बैठने के तरीके को प्रोफेशनल रखें। चलते वक्त भी ध्यान रखें के आराम से चलें और किसी और को धक्का देते हुए न चलें। साथ ही जब भी आप किसी के सामने खड़े होकर बात करें तो ऐसे खड़े न हो जिससे लगे कि आपमें बहुत ज्यादा ऐटिटूड है। पॉकेट में हाथ डालकर या वैसे ही मिलते-जुलते तरीकों के साथ बिल्?कुल न खड़े हों।

ड्रेसिंग सेंस को सुधारें

पर्सनालिटी में ड्रेसिंग सेंस महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, अगर कोई व्यक्ति आप से बात न भी कर रहा है, तब भी वह ड्रेसिंग सेंस को देखकर आपके बारे में काफी कुछ बता सकता है। इसलिए ध्यान रखें कि किसी भी ऑफिसियल मीटिंग में या प्रोफेशनल जगह साफ- सुथरे कपड़े पहन कर जाएं। वहीं अगर आप किसी पार्टी में जा रहे हैं तो पार्टी वियर कपड़े पहने। ध्यान रहे कि कपड़े हमेशा प्रेस किये हुए हो और उनमें दाग धब्बे न लगे हों।

Related Articles