Advertisement

खंभे में घुसी कार, चकनाचूर

सोडंग-कागदीकराड़िया रोड पर शनिवार रात हादसा…

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। सोडंग-कागदी कराड़िया रोड पर शनिवार रात एक कार बिजली के खंभे से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया। खंभा भी नीचे झुक गया और तार भी जमीन पर गिर गए। सुबह तक कार को घटनास्थल से हटाया नहीं गया।

इर्टिगा कार क्रमांक एमपी 43 सी 8958 शनिवार रात को कागदीकराड़िया की ओर से सोडंग की ओर जा रही थी। रलायता भोजा फंाटा से 100 मीटर दूरी पर कार बिजली पोल के खंभे से टकरा गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया। झुके हुए पोल से पता चलता है कि कार तेज रफ्तार में थी। रविवार सुबह तक खंभा झुका और तार जमीन पर लटके हुए थे।

Advertisement

रुपए के विवाद में पिता पुत्र ने युवक को पीटा

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। जमीन और रुपयों के विवाद में पिता पुत्र ने मिलकर एक युवक को पीट दिया जिसकी रिपोर्ट पंवासा थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि भोजमार्ग शहीद पार्क के पास फ्रीगंज में रहने वाले दिलीप पिता हरीश दुस्यानी के साथ राजपूत कालोनी निवासी गिरधर पिता मदनगोपाल सक्सेना और उसके बेटे अनुदय ने मारपीट की। दोनों पक्षों के बीच जमीन और पुराने रुपए लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था।

Advertisement

Related Articles