उज्जैन: BJP संगठन चुनाव की हलचल तेज, रायशुमारी का पहला दौर पूरा

राजनीति: संगठन चुनाव की हलचल तेज, रायशुमारी का पहला दौर पूरा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

बूथ अध्यक्षों से चर्चा के बाद कल घोषित हो सकते हैं नाम

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। भाजपा में संगठन चुनाव की हलचल के बीच मंडल अध्यक्ष के लिए रायशुमारी का पहला दौर रविवार को पूरा हो गया। पार्टी के सत्ता में होने से हर मंडल में दावेदारों की भरमार है और ऐसे में एक नाम चुनना काफी मुश्किल हो गया है। सोमवार और मंगलवार को जिला सह चुनाव अधिकारी और मंडल के संगठन पर्व प्रभारी बूथ अध्यक्षों से चर्चा करेंगे और इसके बाद नाम नाम घोषित कर दिए जाएंगे।

advertisement

अब तक संगठन ने नगर भाजपा को 9 मंडलों में बांट रखा था। काम बढऩे के बाद इस बार तीन नए मंडल बनाए गए हैं। इनमें से एक मंडल उत्तर विधानसभा और दो दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में बढ़े हैं। नगर भाजपा चुनाव अधिकारी श्यामसुंदर शर्मा ने लोकशक्ति भवन में मंडल अध्यक्ष पद के दावेदारों से चर्चा की। चर्चा को दो दौर में बांटा गया था। पहले दौर में सुबह 10 बजे से दोपहर २ बजे तक उज्जैन उत्तर विधानसभा के मंडल अध्यक्ष पद के दावेदारों को सुना गया। दूसरे दौर में दक्षिण के दावेदारों से बात की गई। माना जा रहा था कि शाम तक नाम सामने आ जाएंगे लेकिन प्रदेश संगठन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद इसे रोक दिया गया।

किस मंडल में कौन दावेदार

advertisement

उत्तर विधानसभा

सराफा- रितेश जटिया, कमलकांत त्रिवेदी, श्रीपाल राजावत

दौलतगंज- धीरेंद्र परिहार, अपूर्व देवड़ा

कार्तिक चौक- मुक्तक गोस्वामी, सोनल जोशी, गोपाल खटके

विक्रमादित्य- बुुद्ध सिंह सेंगर, विक्रम ठाकुर

जीवाजीगंज- कैलाश शर्मा, धर्मेंद्र परिहार, रूपेश श्रीवास्तव

श्यामाप्रसाद मुखर्जी- फिलहाल पेडिंग

दक्षिण विधानसभा

माधवनगर- हरीश सोलंकी, प्रवीण सनोठिया

दीनदयाल- परेश कुलकर्णी, केसरसिंह सिसोदिया, हितेश नामदेव

केशवनगर- जितेंद्र कृपलानी, गजेंद्र खत्री, घनश्याम राठौर

महाराजवाड़ा- विजय चौधरी, सतीश सिंदल, इंदर चौधरी
राजाभाऊ महाकाल-मुकेश पोरवाल, धर्मेंद्र बरूआ

उज्जैन ग्रामीण- वीरेंद्र आंजना, राकेश आंजना, अर्जुन रघुवंशी, ओम जाट

मंडल संगठन पर्व सहयोगी नियुक्त

नगर भाजपा के महामंत्री संजय अग्रवाल ने बताया कि चुनाव अधिकारी ने मंडल चुनाव के लिए संगठन पर्व सहयोगियों की नियुक्ति की है। विक्रमादित्य मंडल में मुकेश यादव, जीवाजीगंज में आंनदसिंह खींची, दौलतगंज में अमित श्रीवास्तव, सराफा में दिनेश जाटवा,कार्तिक चौक में उमेश सेंगर, श्यामाप्रसाद मुखर्जी में संजय ठाकुर, माधवनगर में सत्यनारायण खोईवाल, दीनदयाल में पंकज मिश्रा, केशवनगर में राकेश पंडया, महाराजवाड़ा में जगदीश पांचाल, राजाभाऊ महाकाल में दिलीपसिंह परमार उज्जैन ग्रामीण में रितेश जटिया पर्व सहयोगी नियुक्त किए गए हैं।

सिंधिया समर्थकों को भी जिम्मेदारी- संगठन चुनाव में सिंधिया समर्थक संजय ठाकुर, उमेश सेंगर, दिलीपसिंह परमार और रितेश जटिया को भी जिम्मेदारी दी गई है।

बूथ अध्यक्षों से चर्चा के बाद नियुक्त होंगे मंडल अध्यक्ष- नगर महामंत्री संजय अग्रवाल ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को बूथ अध्यक्षों से चर्चा की जाएगी। इसके बाद मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियों की घोषणा की जा सकती है।

Related Articles

close