इंदौर-उज्जैन संभाग को जोड़ा जाएगा, उज्जैन, इंदौर और देवास के बीच विकास हो सकेगा
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। अब उज्जैन, इंदौर व देवास के बीच रीजनल डेवलपमेंट प्लान बनेगा। इसमें महू, पीथमपुर व देपालपुर आदि क्षेत्र भी जुड़ेंगे। प्लान पर कार्य भी शुरू हो गया है। इसमें कंसल्टेंट कंपनी पूरा प्लान तैयार कर रही है। रीजनल डेवलपमेंट प्लान के तहत इंदौर व उज्जैन संभाग को जोड़ा जाएगा। इससे दोनों संभाग के आसपास के क्षेत्रों में भी विकास कार्य हो सकेंगे। इससे बड़ा फायदा यह होगा कि केंद्र सरकार से बड़ा पैकेज मिल सकेगा, जिससे विकास कार्य हो सकेंगे। इसमें शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ में औद्योगिक क्षेत्रों का विस्तार किया जाएगा। सडक़ नेटवर्क बढ़ाने के साथ में एयर कनेक्टिविटी भी बढ़ाई जाएगी। शहरों की एंट्री में एमएसएमई क्लस्टर भी विकसित किए जा सकेंगे।
यानि अब तक इंदौर व उज्जैन को लेकर अलग-अलग परियोजना बनाई जाती रही है लेकिन रीजनल डेवलपमेंट प्लान बनने के बाद इंदौर व उज्जैन ही नहीं, आसपास के क्षेत्रों के विकास पर भी फोकस हो सकेगा। महू, देवास व पीथमपुर का विकास होगा। ई-कॉमर्स यूनिट, गारमेंट यूनिट व आईटी पार्क आदि आ सकेंगे। प्लान के लिए 30 से 40 विभागों से डॉटा भी जुटाया जा रहा है। कंसल्टेंट कंपनी आईडीए के साथ डेढ़ साल में पूरा प्लान तैयार करेगी।
इसके बाद मैदानी कार्य शुरू होगा। रीजनल डेवलपमेंट प्लान से शहरों के विकास का दायरा 30 से 40 किमी तक भी बढ़ जाएगा। इससे इंदौर-उज्जैन की सीमा या उसके आसपास में अवैध बसाहट रुक सकेगी। उपनगरों से जुड़ी सडक़ों को टू-लेन से फोरलेन और फोरलेन से सिक्स लेन किया जाएगा। इसमें एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर परिवहन की सुविधाएं विकसित की जाएगी। विक्रम उद्योगपुरी में आ चुके 50 उद्योग औद्योगिक क्षेत्र विकसित होंगे रीजनल डेवलपमेंट प्लान के तहत देवास औद्योगिक क्षेत्र, उज्जैन में देवास रोड पर विक्रम उद्योगपुरी व पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र का भी विकास होगा। विक्रम उद्योगपुरी का विस्तार 927 हेक्टेयर में किया जा रहा है। इसमें अब तक पेप्सीको, अमूल डेयरी उद्योग, इस्कॉन बालाजी वैफर्स, सुधाकर पाइप्स व फार्मा कंपनियां सहित करीब 50 उद्योग आ चुके हैं।
छोटे-बड़े मार्केट आकार ले सकेंगे
उज्जैन, इंदौर व देवास के बीच रीजनल डेवलपमेंट प्लान बनाया जा रहा है। इसमें महू, पीथमपुर व देपालपुर आदि क्षेत्र भी जुड़ेंगे। रीजनल डेवलपमेंट प्लान पर कार्य भी शुरू हो गया है। इसमें कंसल्टेंट कंपनी पूरा प्लान तैयार कर रही है। रत्ना बोचरे, चीफ सिटी प्लानर रियल एस्टेट सेक्टर का भी होगा विस्तार आवासीय के साथ व्यवसायिक जोन, छोटे-बड़े मार्केट आकार लेंगे। रीजनल डेवलपमेंट प्लान से रियल एस्टेट सेक्टर का भी विस्तार होगा। इसमें आवासीय के साथ में व्यवसायिक क्षेत्र विकसित होंगे। इसमें छोटे-बड़े मार्केट आकार ले सकेंगे। शहर से दूर की कॉलोनियों के रहवासियों को अपने ही क्षेत्र में रोजमर्रा की जरूरतों की सामग्री मिल सकेगी।