आज सबसे छोटा दिन, वेधशाला पहुंचे लोग

उज्जैन। सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के परिभ्रमण के कारण शनिवार को सूर्य मकर रेखा पर लंबवत रहा। साथ ही सूर्य की क्रांति 23 अंश 26 कला 16 विकला दक्षिण रही जिससे भारत सहित उत्तरी गोलार्द्ध स्थित देशों में सबसे छोटा दिन तथा सबसे बड़ी रात रहेगी। शनिवार को सूर्योदय 7.04 बजे हुआ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सूर्यास्त शाम 5.45  बजे होगा। जिससे दिन की अवधि 10 घंटे 41 मिनट और रात 13 घंटे 19 मिनट की होगी। इसके अलावा सूर्य ने सायन मकर राशि में प्रवेश किया। आज ही से सूर्य की गति उत्तर की ओर दृष्टिगोचर होना शुरू हुई जिसे सायन उत्तरायण का प्रारंभ भी कहते हैं।

सूर्य की गति उत्तर की ओर होने से अब उत्तरी गोलार्द्ध में दिन धीरे-धीरे बड़े और रातें छोटी होने लगेंगी। शंकू यंत्र के माध्यम से इसे प्रत्यक्ष देखने के लिए शहरवासी सहित स्कूली बच्चे शासकीय जीवाजी वेधशाला पहुंचे। शंकू की छाया सबसे लंबी होकर मकर रेखा पर गमन करती दिखाई दी।

Related Articles

close