लाइन में लगे कलेक्टर, दर्शनार्थियों से पूछा आपको कोई परेशानी तो नहीं

नववर्ष से पहले कलेक्टर का दौरा, व्यवस्थाएं देखकर दिए सुधार के निर्देश
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
श्री महाकालेश्वर मंदिर, रामघाट, सोमतीर्थ कुंड और कालभैरव मंदिर का निरीक्षण
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। नववर्ष और सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर ने शुक्रवार सुबह दौरा किया। वह श्री महाकालेश्वर मंदिर, रामघाट, सोमतीर्थ कुंड और कालभैरव मंदिर पहुंचे और अधिकारियों को दर्शन एवं स्नान के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
दरअसल, कर्कराज पार्किंग से कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने एसपी प्रदीप शर्मा, एडीएम अनुकूल जैन, जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ अपने दौरे की शुरुआत की। यहां पार्किंग को लेकर जानकारी लेने के बाद वह कलोता समाज की धर्मशाला पहुंचे। यहां अवैध निर्माण चल रहा था जिसे हटाने के निर्देश उन्होंने एडीएम अनुकूल जैन को दिए।
इसके बाद कलेक्टर त्रिवेणी संग्रहालय से चारधाम मंदिर और महाकाल लोक होते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां वह लाइन में लगे और साथ चल रहे दर्शनार्थियों से पूछा कि उन्हें कोई परेशानी तो नहीं। कलेक्टर के आने की सूचना लगते ही कर्मचारी और क्रिस्टल के सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए। कलेक्टर ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और नववर्ष पर आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन करने में किसी तरह की दिक्कत ना हो, ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
सबको 250 रुपए देना होंगे
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने वीवीआईपी और जनप्रतिनिधियों के नाम लेकर प्रोटोकॉल से दर्शन करने वालों के लिए जारी एफओसी (फ्री ऑफ कॉस्ट) व्यवस्था को भी खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि जो भी प्रोटोकॉल से दर्शन करने जाएगा उसे २५० रुपए देना ही होंगे। आपको बता दें कि एफओसी की यह व्यवस्था प्रशासक गणेश धाकड़ के कार्यकाल में ही शुरू हुई थी।
रामघाट से नृसिंह घाट तक पैदल चहल कदमी
इसके बाद कलेक्टर रामघाट पहुंचे। यहां उन्होंने 30 दिसंबर को आने वाली सोमवती अमावस्या पर क्या व्यवस्थाएं की जा रही हैं, इसकी जानकारी एडीएम से ली। इस दौरान पंडे-पुजारियों ने कलेक्टर से घाट पर बड़ी संख्या में पड़े बैरिकेड्स को हटाने की मांग की जिस पर कलेक्टर ने उन्हें हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद पैदल ही वह घाट का जायजा लेते हुए नृसिंह घाट पहुंचे।
सोमतीर्थ कुंड पर लगाएं बैरिकेड्स
नृसिंह घाट से प्रशासनिक लवाजमा सोमतीर्थ कुंड पहुंचा। सोमवती अमावस्या पर सबसे ज्यादा भीड़ यहीं होती है। यहां एसपी प्रदीप शर्मा ने कुंड की ओर जाने वाली सीढ़ियों के बाहर की बैरिकेड्स लगाकर पाइप लगाने के निर्देश दिए ताकि ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर सकें। इसके बाद अधिकारी कालभैरव मंदिर पहुंचे। यहां भी साल के आखिरी दिनों और नववर्ष पर बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। इसके के चलते की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली।