निजातपुरा में हुई लाखों रुपए की चोरी के दो आरोपी पकड़ाए

चोर की पत्नी भी बनी आरोपी, 10 लाख रुपए नकद और जेवरात जब्त
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। निजातपुरा में रहने वाले चिमनगंज मंडी के खली व्यापारी के लिए राहत भरी खबर है। उनके घर से करीब 15 लाख रुपए की चोरी हुई थी। सीसीटीवी कैमरे ने कमाल दिखाया और दो चोर पकड़ में आ गए। उनके पास से करीब 10 लाख रुपए व आभूषण बरामद हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने इस चोरी का तत्काल खुलासा करने के लिए कोतवाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। मजेदार बात यह है कि इस कांड में चोर की पत्नी भी गिरफ्तार हुई है। उसी ने चुराया गया माल घर में छुपाया था।
गौरतलब है कि निजातपुरा में रहने वाले विपिन पाटनी 3 जनवरी की सुबह करीब 7.30 बजे अपने परिजन के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए परिवार सहित इंदौर गए थे। घर पर ताला लगा था। चोरों ने इसी बात का फायदा उठाया और घर में घुसकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जब पाटनी 4 जनवरी की शाम को घर पहुंचे तब चोरी की वारदात का पता चला। उन्होंने कोतवाली पहुंचकर थाना प्रभारी को अपने यहां हुई वारदात की जानकारी दी।
सीसीटीवी में दिखाई दिए थे चोर
कोतवाली पुलिस का कहना है कि चोरी की वारदात की जानकारी मिलते ही सबसे पहले रावत क्लिनिक के पास सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इसमें दो शख्स 12 बजकर 16 मिनट पर आते और 2 बजकर 36 मिनट पर जाते हुए दिखाई दिए। इस फुटेज को जूम करके देखा गया। क्षेत्र के पुराने बदमाशों को बुलाकर शिनाख्त कराई गई तो पता चला कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में जो दिखाई दे रहे हैं उनमें एक पांड्याखेड़ी का शाहरूख और दूसरा गांधी नगर का कुलदीप है। पुलिस के लिए इतनी जानकारी पर्याप्त थी।
दोनों पुराने शातिर चोर हैं
पुलिस का कहना है कि शाहरूख और कुलदीप दोनों न सिर्फ अच्छे मित्र हैं बल्कि पुराने शातिर चोर हैं। यह दोनों मिलकर पहले मकानों की रैकी करते हैं। जिस मकान पर ताला लगा देर तक लगा रहता है वहां अपनी योजना को अंजाम देते हैं। इनके खिलाफ चोरी के करीब 10 मामले पूर्व से दर्ज हैं। पुलिस इन दोनों से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है।
दोनों के घर दी दबिश
पुलिस ने योजना बनाकर पांड्याखेड़ी में रहने वाले शाहरूख के घर पर दबिश दी। पता चला कि उसकी पत्नी शबनम ने घर में 5 लाख रुपए और जेवरात छुपा रखे थे। इन दोनों को पुलिस हिरासत में लिया गया। इसी प्रकार गांधी नगर में दबिश देकर कुलदीप को राउंडअप किया गया। उसके पास से 5 लाख रुपए बरामद हुए। उसके पास भी बंटवारे के कुछ जेवरात थे जो पुलिस ने बरामद कर लिए। इस प्रकार कुल 10 लाख रुपए और जेवरात बरामद हो गए।
शाहरूख के घर रह रही राधिका
इस चोरी कांड में नया खुलासा हुआ है। शातिर चोर शाहरूख ने जिस युवती से शादी की है उसका वैसे तो नाम शबनम है लेकिन असली नाम उसका राधिका है। दोनों ने प्रेम विवाह किया है और उनका एक बेटा भी है। बेटा अभी वह बीमार है। पुलिस सुरक्षा में ही उसका इलाज किया जा रहा है। अभी कुछ माल की जब्त और होना है ऐसा पुलिस का कहना है।