गोवर्धन सागर की जमीन अतिक्रामकों के कब्जे से मुक्त होगी

पुलिस बल का सहयोग लिया जाएगा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

हम अतिक्रामक नहीं: अध्यक्ष गुप्ता

हम अतिक्रमण हटाएंगे: निगमायुक्त

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पुराणों में वर्णित गोवर्धन सागर की जमीन अतिक्रामकों के कब्जे से मुक्त कराई जाएगी। इसके लिए नगर निगम का अमला तैयार है। पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाए जाएंगे। पूरी कार्रवाई एनजीटी के फैसले के अनुसार होगी।

यह दावा किया है निगमायुक्त आशीष पाठक ने। उनका कहना है कि किसी के दावे से कुछ नहीं होगा। एनजीटी के जस्टिस शेव कुमार सिंह और मेंबर अरुण कुमार वर्मा ने फैसला दिया है। उसका पूरा अध्ययन किया जाएगा। सर्वे नंबर 1281 के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। वीडी मार्केट की कितनी दुकानें हैं। लोगों द्वारा कितना अतिक्रमण किया गया है यह सर्वे रिपोर्ट के आधार पर तय होगा।

advertisement

ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाना है

एनजीटी के जज द्वारा दिए गए फैसले में लिखा है कि गोवर्धन सागर में गंदगी मिल रही है। सीवर का पानी प्रदूषण फैला रहा है। अत: पानी की शुद्धता के लिए ट्रीटमेंट प्लांट और एसटीपी बनाई जाए। प्रदूषण से मुक्त रखा जाए। इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव को भी निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 4 फरवरी तक कार्रवाई कर रिपोर्ट पेश की जाए।

हमारी दुकानें सुरक्षित हैं

विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट के अध्यक्ष रामविलास गुप्ता का कहना है कि एनजीटी ने फैसला सर्वे नंबर १२८१ के लिए दिया है। वीडी मार्केट की दुकानें और जमीन सर्वे नंबर 1312 में है। हमारे पास कोर्ट के फैसले की रिपोर्ट है। हमने किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं किया है। जब अधिकारी आएंगे तब फैसला दिखाएंगे।

Related Articles

close