बाइक खराब होने पर इंगोरिया से बस में बैठकर आए थे उज्जैन
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। निर्माणाधीन हास्पिटल में सुपरवाइजर का काम कर रहे वृद्ध की बाइक खराब होने पर बस से उज्जैन लौटने के बाद पैदल घर जाते समय मुल्लापुरा रोड़ पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मृत्यु हो गई। महाकाल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया।
बिलोटीपुरा कमरी मार्ग निवासी मोय्यद हुसैन पिता सैफुद्दीन इंगोरिया में बन रहे आई हास्पिटल में सुपरवाइजर का काम करते थे। उनके दामाद अब्देअली ने बताया कि मोय्यद हुसैन बाइक से इंगोरिया गए थे। वहां बाइक खराब हो गई तो बस में बैठकर उज्जैन लौटे। मुल्लापुरा में बस से उतरने के बाद वह पैदल घर की तरफ आ रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
राहगिरों ने एम्बुलेंस से उन्हें चरक अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अब्देअली ने बताया कि शाम 6.30 बजे के करीब हुई दुर्घटना को आसपास के लोगों ने देखा था जिनका कहना है कि कोई बाइक चालक मोय्यद हुसैन को टक्कर मारकर गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घायल युवक ने दम तोड़ा
पनवाड़ी निवासी 22 वर्षीय सतीश पिता ईश्वर रविवार रात को कायथा के पास दुर्घटना में घायल हुआ था। परिजन ने उसे प्रायवेट अस्पताल में भर्ती किया जहां उसकी मृत्यु हो गई। परिजन ने बताया कि सतीश स्व सहायता समूह का काम करता था। दुर्घटना में उसका दोस्त भी घायल हुआ था जिसका उपचार जारी है।