ज्योतिषी को ठगने वाले नौकरानी के भाइयों से जब्त हुई कार और बाइक

By AV NEWS

दोनों के दो मंजिला पक्के मकान की जानकारी भी, जेल भेजा

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। अलखधाम नगर के ज्योतिषी की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर करोड़ों की ठगी करने वाले नौकरानी के फरार भाइयों ने तीन दिन पहले कोर्ट में सरेंडर किया था, जहां से नीलगंगा थाना पुलिस दो दिन की रिमांड पर पूछताछ के लिए थाने लाई। पुलिस ने कार और बाइक जब्त कर दोनों को जेल भेजा है।

टीआई तरुण कुरील ने बताया कि ज्योतिषी से 4 करोड़ रुपए से अधिक के आभूषण व नकदी की ठगी करने वाली नौकरानी पिंकी गुप्ता, उसकी मां, बहन व प्रेमी राहुल मालवीय को पूर्व में ही गिरफ्तार कर करीब एक करोड़ के आभूषण व नकदी जब्त किए थे। पूछताछ में पिंकी ने कबूला था कि धोखाधड़ी में उसके मामा व मौसा के भाई अशोक व संतोष भी शामिल हैं।

पुलिस ने मामले में उन्हें आरोपी बनाया जिसकी भनक भाइयों को लगी तो वह घरों पर ताला लगाकर परिवार के साथ फरार हो गए थे। पुलिस उनकी तलाश में लगी थी इसी बीच तीन दिन पहले उन्होंने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वहां से दोनों को रिमांड पर थाने लेकर आए। यहां पूछताछ के बाद उनसे एक कार व एक बाइक जब्त हुई।

पिंकी के मोबाइल पर धमकाते थे ज्योतिषी को

पुलिस ने बताया कि नौकरानी पिंकी और ज्योतिषी की आपत्तिजनक वीडियो पिंकी के मोबाइल में थी। उसने अपने भाई अशोक व संतोष को धोखाधड़ी में शामिल किया और कहा कि मैं जब ज्योतिषी के घर पहुंच जाऊंगी तो मेरे मोबाइल पर कॉल करना। मैं ज्योतिषी से तुम्हारी बात कराऊंगी तो तुम धमकी देकर उससे रुपयों की मांग करना।

फिर पिंकी ज्योतिषी के घर जाती और उन्हें कहती कि हमारी वीडियो की जानकारी कुछ लोगों को मिल चुकी है। वह मेरे मोबाइल पर कॉल कर धमकी दे रहे हैं। ज्योतिषी जब पिंकी के मोबाइल पर धमकी देने वालों से बात करता तो वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग करते। बदनामी के डर से ज्योतिषी रुपए पिंकी को दे देता था।

Share This Article