IT पार्क के काम की शुरुआत

2.161 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा, हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

जॉब्स जनरेट होने से युवाओं को नहीं करना होगा दूसरे शहरों का रुख

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने बनने वाले शहर के पहले आईटी पार्क का काम जोर-शोर से शुरू हो गया है। ले-आउट भी डाल दिया गया है जिसके मुताबिक अभी खुदाई का काम चल रहा है। साथ ही पोकलेन की मदद से मिट्टी डंपरों में भरकर हटाई जा रही है। पहले चरण में 46  करोड़ रुपए से आईटी पार्क का निर्माण मप्र इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के माध्यम से होगा।

advertisement

दरअसल, 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आईटी पार्क का भूमिपूजन किया था। उन्होंने कहा था कि आईटी पार्क शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। भगवान महाकाल की धार्मिक-पर्यटन नगरी अब आईटी नगरी के रूप में भी जानी जाएगी। यह पार्क संपूर्ण मालवांचल के युवाओं को तकनीकी रोजगार और नवाचार के अवसर उपलब्ध करवाएगा।

2 हजार जॉब्स जनरेट होंगी

advertisement

आईटी पार्क के बनने से कई बड़ी कंपनियों के ऑफिस यहां खुलेंगे जिससे करीब २ हजार जॉब्स जनरेट होगी। ऐसे में आईटी सेक्टर से जुड़े वह युवा जो शहर छोड़कर नौकरी के लिए हैदराबाद, बैंगलुरू, इंदौर आदि शहरों में जाते थे उनका पलायन रोकने में मदद मिलेगी, वहीं आर्थिक गतिविधियों में भी विविधता आएगी। आईटी पार्क में टेक कंपनियों और स्टार्टअप को सभी प्रकार की एडवांस सुविधाएं मिलेंगी।

ऐसा होगा आईटी पार्क

आईटी पार्क 2.161 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा। इसमें 11239 वर्ग मीटर में बिल्डिंग बनेगी जिसकी ऊंचाई 31.7 मीटर होगी। हर फ्लोर पर टॉयलेट, कैफेटेरिया, ड्रिंकिंग वाटर, लिफ्ट और ऑफिस के लिए हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा डिजाइन में केंटिलीवर छज्जे, वक्राकार रेखाएं, गहराई का आभास देने वाले वैनिशिंग पॉइंट्स और दोहराने वाले पेटर्न शामिल होंगे।

Related Articles

close