पल्सर चुराई, पेट्रोल खत्म हुआ रास्ते में छोड़ी, बुलेट चुराई, इसी पर बैठे और 3 मिनट में ले उड़े आर-15

दो वारदातों के सीसीटीवी फुटेज सामने आए, बाइक चोरों की तलाश में जुटी नीलगंगा पुलिस

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बाइक चोरों के हौसले इन दिनों इतने बुलंद हो चले हैं कि अब वे घर के आंगन में रखी बाइक को भी निशाना बनाने लगे हैं। एक ही रात में चोरों की तिकड़ी ने तीन बाइक को निशाना बनाया। पहली बाइक पेट्रोल खत्म होने पर रास्ते में छोड़ दी, जबकि बुलेट और रेसिंग बाइक आर-15 को ले उड़े। बुलेट और आर-15 को चुराते हुए चोरों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। मामले में नीलगंगा थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

वारदात एक और दो स्थान- सुदामानगर
सबसे पहले चोरों की तिकड़ी गुरुवार तडक़े सुदामानगर पहुंची। पहले उन्होंने यहां रहने वाले राकेश हारोड़ की पल्सर चुराई। तीनों इसी पर सवार होकर कुछ दूर गए तभी बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया। इस पर चोरों ने बाइक को वहीं छोडक़र निकल गए। इसके बाद तडक़े 3.55 बजे तीनों पैदल सुदामानगर में ही रहने वाले किराना दुकान संचालक वीनस भगतानी के घर पहुंचे। आसपास देखने के बाद तीनों बाउंड्रीवॉल फांदकर अंदर पहुंचे और बुलेट चुराकर ले गए। इसके 55 और 6 सेकंड के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं।

वारदात तीन, स्थान- गंगा गार्डन के सामने
सुदामा नगर से बुलेट चुराने के बाद चोरों की तिकड़ी करीब तीन किमी का सफर तय कर सुबह 4.34 बजे चिंतामन रोड स्थित गंगा गार्डन के सामने रहने वाले अजय पिता किशोर बागवान के घर पहुंची। यहां से महज ३ मिनट में अजय की रेसिंग बाइक आर-15 क्र. एमपी 13 एफक्यू 6030 चुरा ले गए। अजय ने बताया कि वर्ष 2021 में उन्होंने 2 लाख 10 हजार रुपए में बाइक खरीदी थी। रोज की तरह उन्होंने बुधवार को घर के आंगन में बाइक खड़ी की थी।

गुरुवार सुबह जब वह जागे तो बाइक नदारद थी। उन्होंने आसपास तलाशा और फिर घर के समीप होटल नमो पैराडाइस के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि अलसुबह करीब 4.34 बजे तीन बदमाश बुलेट से आए। एक बदमाश बुलेट चालू कर खड़ा रहा और उसके दो साथियों ने आंगन में रखी बाइक को गेट खोलकर बाहर निकाला। इसके बाद हैंडल लॉक तोड़ा और रफूचक्कर हो गए। हैरानी की बात तो यह है कि उस दौरान कई गाडिय़ां गुजरती रहीं लेकिन बदमाशों में इसका कोई खौफ नजर नहीं आया।

मुल्लापुरा फाटक पार करते दिखे
फरियादी अजय बागवान ने बताया कि नीलगंगा पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं जिसमें चोर मुल्लापुरा रेलवे फाटक पार करते हुए दिखाई दिए हैं। इसके बाद वहां टीम भी भेजी गई है। इधर, सूत्रों के मुताबिक नीलगंगा पुलिस ने अलखनंदा नगर के रहने वाले यश नामक युवक को थाने में बैठाया है। फिलहाल पुलिस ने खुलासा नहीं लिया है।

कहां चल रही थी पुलिस की गश्त
चोरों की तिकड़ी बेखौफ होकर शहर में एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देती रही और चुराई गई बाइक पर ही घूमती रही लेकिन कहीं भी पुलिस नजर नहीं आई। ना तो उन्हें किसी ने रोका, जबकि उन्होंने एक ही बाइक पर ट्रिपलिंग कर ट्रैफिक नियमों की भी धज्जियां उड़ा दी। ऐसे में सवाल उठता है कि जब चोर वारदातों को अंजाम दे रहे थे तो पुलिस की गश्त कहां चल रही थी।

Related Articles

close