सैफ की मेडिकल रिपोर्ट पांच चोटों का जिक्र किया

By AV News

मुंबई। एक्टर सैफ अली खान को पांच जगहों पर चाकू घोंपा गया था। उनको पीठ, कलाई, गर्दन, कंधे और कोहनी पर चोटें लगी थीं। उन्हें उनके दोस्त अफसर जैदी ने ऑटो रिक्शा में मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचाया था। सैफ की मेडिकल रिपोर्ट से यह पता चला है।

रिपोर्ट में कहा गया है, चोटों का आकार 0.5 सेंटीमीटर से लेकर 15 सेमी तक है। हमले की रात सैफ के दोस्त अफसर जैदी उन्हें सुबह लीलावती अस्पताल ले गए और औपचारिकताएं पूरी कीं। उधर, पुलिस ने सैफ अली खान के बयान दर्ज किए। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी की रात 11वीं मंजिल पर उन पर हमला हुआ था।

Share This Article