Advertisement

कुंभ हादसे के बाद यूपी बॉर्डर पर रोके श्रद्धालु,सीएम यादव ने की अपील

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाकुंभ में बीती रात करीब 1 बजे मची भगदड़ के बाद बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने श्रद्धालुओं की उचित व्यवस्था के लिए MP-UP बॉर्डर पर पुख्ता इंतजाम किए हैं। यहां उनके खाने-पीने से लेकर ठहरने की व्यवस्था की गई है। साथ ही डॉक्टरों की टीम भी मौजूद हैं जो लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाएगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 14 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इस हादसे के बाद मध्यप्रदेश से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु यूपी-एमपी बॉर्डर पर रीवा जिले के चाकघाट के पास रुके हुए हैं।

Advertisement

सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है। सीएम ने लिखा, “आज मौनी अमावस्या के महापर्व पर तीर्थराज प्रयाग में देश-विदेश से पधारे करोड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान करने पहुंच रहे हैं। स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए रीवा जिले अंतर्गत मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश की सीमा पर श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रयागराज में भीड़ अधिक होने के कारण आज रीवा जिले के चाकघाट थाना अंतर्गत सीमा पर हजारों श्रद्धालुओं के वाहन सीमा पर रुके हुए हैं।”

सीएम ने आगे लिखा, “हमारे पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, जो वहां सभी श्रद्धालुओं के खाने-पीने से लेकर ठहरने की समुचित व्यवस्था का ध्यान रख रहे हैं, साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर उपलब्ध कराया गया है। मैं सभी श्रद्धालुओं से अपील करता हूं कि प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें एवं संयम बनाए रखें।”

Advertisement

Related Articles