अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। टे्रन में चढऩे की जल्दबाजी एक युवक को इस कदर भारी पड़ी कि उसका पैर कट गया। खाचरौद में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे रतलाम रैफर किया गया था लेकिन वहां अधिक खून बहने के कारण उसकी सांसें थम गईं।
जानकारी के मुताबिक रतलाम के धमोत्तर का रहने वाला दुर्गालाल धाकड़ कंचनखेड़ी में रिश्तेदार के यहां शादी में आया था। बुधवार को उज्जैन-रतलाम-गुना पैसेंजर ट्रेन से वह घर लौट रहा था। खाचरौद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढऩे के दौरान दुर्गालाल का पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया। इससे उसका एक पैर कट गया और सिर पर गंभीर चोट आई।
तत्काल ट्रेन को रोका गया और 108 की मदद से उसे खाचरौद के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे रतलाम मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया। अधिक खून बहने से शाम को इलाज के दौरान दुर्गालाल की मौत हो गई।