अक्षरविश्व न्यूज|इंदौर। इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन (आईएमआर) में उज्जैन जिले के नागदा, बड़नगर व शाजापुर जिले का मक्सी क्षेत्र भी शामिल किया जाएगा। इंदौर पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर का ड्राफ्ट प्लान भी जारी कर दिया गया।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने रेसीडेंसी कोठी पर प्लान की समीक्षा की। कंसल्टेंट एजेंसी ने काम का प्रेजेंटेशन दिया। सीएम यादव ने इसमें शाजापुर क्षेत्र से मक्सी व उज्जैन जिले के क्षेत्र को नागदा बड़नगर तक बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने भविष्य को देखते हुए इस क्षेत्र को जोड़ने पर जोर दिया। इधर, इंदौर मेट्रोपॉलिटन रोजन (आईएमआर) में शाजापुर जिले का कुछ हिस्सा भी शामिल किया जाएगा। इससे आईएमआर का क्षेत्रफल 7800 से 9000 वर्ग किमी हो जाएगा।
1200 वर्ग किमी क्षेत्र नया जुड़ेगा। विस्तारित प्लान की सीमाएं शाजापुर जिले के मक्सी व उज्जैन के नागदा, बड़नगर तक हो जाएगी। मेट्रोपॉलिटिन एरिया के लिए प्रशासकीय बोर्ड का प्रारंभिक प्रारूप तैयार किया जा रहा है। इसके लिए मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद का प्लान भी देख रहे हैं। मेट्रोपॉलिटन रीजन के संचालन के लिए मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी या प्राधिकरण के गठन व प्रारूप पर विचार किया गया। एजेंसी द्वारा बताया गया, इसके लिए बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और कुछ अन्य मेट्रोपॉलिटन रीजन के प्रारूप और कमेटियों का अध्ययन किया गया है। इसकी प्रारंभिक रिपोर्ट भी बताई गई। बोर्ड के अध्यक्ष मुख्यमंत्री रहते हैं। सीएम ने प्रारूप तैयार कर भेजने के लिए कहा है।