दुकान पर दोस्त बने शाहरुख ने ही प्रमोद को मिलवाया था लाला से

नागदा पुलिस आज प्रमोद को मंदसौर ले जाएगी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन। जेल में बंद सलमान लाला के बाद अब पुलिस उसके हवाला साथी प्रमोद ककनानी की पूरी जन्म और कर्म कुंडली खोजने में लगी है। पुलिस खुद मान रही है कि यह बदमाश बहुत शातिर है। कपड़े की दुकान की आड़ में अपना काम करता रहा और किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई। अब उज्जैन पुलिस की गिरफ्त में आया है। पुलिस उससे पूछताछ कर हवाला कारोबारियों के राज उगलवाने में लगी है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद और शाहरुख की दोस्ती मंदसौर में उसके कपड़े की दुकान पर हुई। शाहरुख के बारे में प्रमोद को पता नहीं था कि यह कौन है। उसके लिए वह एक ग्राहक ही था। लगातार खरीददारी से दोनों में दोस्ती हुई और प्रमोद को पता चल गया कि यह नागदा के सलमान लाला का दायां हाथ है। इसी के माध्यम से उसकी लाला से दोस्ती हुई। प्रमोद हवाला कारोबारी था। उसे भी ऐसे दोस्त की जरूरत थी जिसका अपराध की दुनिया में दबदबा हो। उसकी मुराद पूरी हो चुकी थी। वह लाला के निकट आया और लेनदेन का मामला करोड़ों में पहुंच गया।

advertisement

कमीशन पर काम करता था

पुलिस ने बताया कि प्रमोद मोबाइल चलाने में एक्सपर्ट है। वह सारे काम इसी पर करता था। मंदसौर के कुछ व्यापारियों से उसने हवाला करोबार किया। आज पुलिस उसे लेकर मंदसौर जाएगी। फिलहाल उसने अपने मोबाइल से सारे मैसेज डिलीट कर दिए हैं। पुलिस ने उसका मोबाइल साइबर सेल को भेजा है। उम्मीद है पुराने डाटा जल्द ही रिकवर हो जाएगा।

advertisement

Related Articles

close