Aashram 3 Part 2 Trailer रिलीज

By AV NEWS

बॉबी देओल की बहुप्रतीक्षित वेब सीराज ‘आश्रम’ का एक बदनाम आश्रम सीजन 3 के दूसरे पार्ट का ट्रेलर आज अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज कर दिया गया है। इसकी कहानी बॉबी देओल और अदिति पोहनकर, जो पम्मी के किरदार में हैं। इन्हीं के आस पास दिखाई जाती है।

एक बदनाम आश्रम का तीसरा सीजन 2022 में आया था। अब लंबे इतजार के बाद इसके तीसरे सीजन के दूसरे भाग का 2 मिनट 18 सेकेंड का ट्रेलर अमेजन एमएक्स प्लेयर पर जारी कर दिया गया है। इसकी कहानी अपनी पुरानी कहानियों को आगे बढ़ाती नजर आएगी। इसके ट्रेलर में अदिति पोहनकर (पम्मी), बॉबी देओल (निराला बाबा) से बदला लेते हुए दिख रही हैं।

साथ ही वह बाबा और उनके करीबी दोस्त चंदन रॉय सान्याल (भोपा स्वामी) के बीच में समस्याएं पैदा करती हुई दिख रही हैं। पहले सीजन से, जो भी दर्शक इसके साथ जुड़े हैं, उन्हें इसकी कहानी पसंद आएगी। इस वेब सीरीज को 27 फरवरी 2025 को एमएक्स प्लेयर ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा।

Share This Article