पूरी तरह से नैचुरल, ग्राहकों को भी पसंद आ रहा टेस्ट
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। सांची में अब नैचुरल नारियल पानी भी मिलने लगा है। यह केरल के पल्लकड़ से 200 एमएल की बोतल में पैक होकर आया है जिसकी कीमत 35 रुपए है। पंचामृत प्योर कोकोनट वाटर के नाम से यह सांची के सभी पार्लर पर मिल रहा है। खास बात यह है कि यह पूरी तरह से नैचुरल है, ना तो इसमें शक्कर मिलाई गई है और ना ही कोई फ्लेवर। ग्राहकों को भी यह बेहद पसंद आ रहा है।
दरअसल, सांची दुग्ध संघ फिलहाल कई तरह के उत्पाद बाजार में उपलब्ध करवा रहा है। इससे सांची पार्लर संचालकों की आय में वृद्धि हुई है। इसके चलते जगह-जगह स्मार्ट सांची पार्लर लगाए जा रहे हैं।
सांची के उत्पादों की बात की जाए तो दूध, दही, श्रीखंड, छाछ, रबड़ी, बृज पेड़ा, केशव पेड़ा सहित अन्य उत्पाद बाजार में मौजूद हैं जो लोगों को अपने स्वाद का दीवाना बना चुके हैं। इसके अलावा त्योहारी सीजन में सांची पेड़े की खपत टनों में होती है। अब सांची दुग्ध संघ अपना नया उत्पाद शुद्ध, नैचुरल और पाश्चुरीकृत नारियल पानी बाजार में लाया है।
वाजिब कीमत में शुद्ध कोकोनट वाटर
सांची द्वारा नारियल पानी बाजार में लाने का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को वाजिब कीमतों पर इसे उपलब्ध करवाना है। बता दें कि उज्जैन में ही एक अनुमान के मुताबिक हर रोज नारियल के 100 से ज्यादा ठेले लगते हैं। जिन पर हजारों रुपए का नारियल पानी शहरवासी पी जाते हैं। वर्तमान में बाजार में नारियल पानी की 50 से 60 रुपए के बीच है, जबकि 200 एमएल की बोतल की कीमत सिर्फ ३५ रुपए है।