शिवरात्रि पर पहने ये आउटफिट्स

By AV News

26 फरवरी को महाशिवरात्रि है और ऐसे में किस रंग के कपड़ों को पहनकर भगवान शिव की पूजा न करें, ये हर कोई जरूर सोचता है। इस दिन भक्त भोलेनाथ के लिए न सिर्फ पूरे दिन व्रत रखते हैं, बल्कि ऐसे कपड़ों को पहनना पसंद करते हैं जो उन्हें आध्यात्मिकता से कनेक्ट करें।

खासतौर से महिलाएं भी इस सोच में पड़ जाती हैं कि किस रंग के कपड़े पहने, जिससे भगवान शिव उनकी हर मनोकामना पूरी करें। वैसे तो ऐसा कहा जाता है कि शिव जी को हरा रंग बेहद प्रिय है, लेकिन इसके अलावा भी आप दूसरे कलर के कपड़ों को भी पहन सकती हैं। बस एक रंग को आपको पूरी तरह से अवॉइड करना है और वो ब्लैक कलर है। हिंदू धर्म में किसी भी पूजा में काले रंग को शुभ नहीं माना गया है। इस कलर के कपड़े आपको शिवरात्रि के दिन नकारात्मक ऊर्जा से जोड़ के रख सकते हैं।

किस तरह के कपड़ों को पहने

भगवान शिव का प्रिय रंग हरा है, जिस कलर के कपड़ों को आप महाशिवरात्रि पर कैरी कर सकती हैं। हालांकि आप सिर्फ ग्रीन कलर ही पहने ऐसा कोई जरूरी नहीं है, क्योंकि रेड, येलो, वाइट, नारंगी और ब्लू जैसे कलर्स के आउटफिट्स भी आप पहन सकती हैं। ट्रेडिशनल लुक के लिए महिलाएं शिफॉन साड़ी को चुन सकती हैं, जो पहनने में बहुत ही कम्फर्टेबल होती हैं। दिन भर व्रत रखने के कारण आप बेशक इस तरह के कपड़े कैरी करें, जो आपको आराम महसूस कराएं।

आरामदायक और ट्रेडिशनल

व्रत में आरामदायक कपड़े आपकी एनर्जी बनाए रखते हैं, क्योंकि आपको इन्हें संभालने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है। इस मामले में फ्लोरल प्रिंट की ट्यूल या ऑर्गेंजा फैब्रिक की साड़ियां भी आप पहन सकती हैं। ब्राइट कलर्स की इन साड़ियों के साथ आपको कान में झुमकी और लाइट मेकअप लगाना है, बस आपका एथनिक लुक तैयार है।

सिल्क फैब्रिक के सूट और साड़ी

सिल्क फैब्रिक के सूट और साडी़ भी बहुत कम्फर्टेबल रहते हैं, तो आप इसे भी पूजा के लिए पहन सकती हैं। सिल्क साड़ियों का इन दिनों खूब ट्रेंड चल रहा है और इसे आप डिजाइनर ब्लाउज के साथ टीम-अप कर सकती हैं। वहीं सूट के भी आपको कई डिजाइन्स इसमें मिल जाएंगे। आप खुद को परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक देने के लिए सिंपल गोल्डन चेन, मैचिंग ईयररिंग्स, नोज पिन, रिंग्स और मांग टीका भी कैरी कर सकती हैं।

कॉटन की कुर्ती

शिवरात्रि के लिए आपको अलग से कुछ नया आउटफिट लेने की जरूरत नहीं है, बस जो जिस भी कपड़े को पहने उसे वॉश करके ही कैरी करें। हल्के कॉटन के सूट भी आप पहन सकती हैं, जो पहनने में बहुत ही आरामदायक होते हैं। आप जो भी आउटफिट कैरी करें, उसके साथ हेवी मेकअप करने की जरूरत नहीं है। अगर आप भगवान का व्रत कर रही हैं, तो लाइट मेकअप ही आपके लिए बेस्ट है।

ऑफिस गोइंग गर्ल्स के लिए लुक

ऑफिस गोइंग गर्ल्स जो ज्यादातर जींस-टॉप पहनना पसंद करती हैं, उनके लिए दुपट्टे के साथ सूट कैरी करना भी मुश्किल हो सकता है। ऐसे में वे बिना दुपट्टे वाले कुर्ता सेट को भी पहन सकती हैं। तस्वीर में आप करिश्मा कपूर और आलिया भट्ट के इन लुक्स से आइडिया ले सकती हैं। रेड और स्काई ब्लू कलर के ये कुर्ता सेट बहुत ही सुंदर लग रहे हैं, जिसके साथ आपको सारे तामझाम से बचते हुए सिर्फ ईयररिंग्स कैरी करनी है और रेड लिप शेड के साथ आपका लुक कम्पलीट है।

चिकनकारी शरारा

अगर सूट पहनने का सोच रही हैं, तो इस तरह का चिकनकारी शरारा सूट आपके लुक को खूबसूरत बना सकता है। आप चाहें तो इसके साथ कानों में ईयररिंग्स जरूर पहनें। अपने लुक को पूरा करने के लिए मेसी पोनीटेल बना सकती हैं।

कलरफुल अनारकली

पूजा में पहनने के लिए लाल, पीला और हरा रंग सबसे सही माना जाता है। ऐसे में आप भी इन तीनों रंगों से मिलकर बना कलरफुल अनारकली सूट अपने लिए तैयार करा सकते हैं। इसके साथ हैवी दुपट्टा देखने में खूबसूरत लगेगा।

बांधनी सूट

आपने अक्सर पूजा में लड़कियों और महिलाओं को शादी-विवाह में बांधनी प्रिंट की साड़ी पहने देखा होगा। ये पूजा के लिए काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में आप पूजा के दौरान इसी तरह का बांधनी प्रिंट का सूट पहनकर जा सकती हैं।

Share This Article