इंदौर :शराब पार्टी के दौरान विवाद,चाकू मारकर किया हमला

By AV NEWS

इंदौर के हीरानगर क्षेत्र में देर रात चाकूबाजी की घटना हुई, जिसमें तीन युवकों पर उनके ही परिचितों ने हमला कर दिया। इस वारदात में दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देर रात कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है।

पुलिस के मुताबिक, घायल युवकों की पहचान गोलू (19) पुत्र देवीसिंह ठाकुर, कुणाल (18) पुत्र रूपसिंह बघेल और करण के रूप में हुई है। सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।कुणाल ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्तों बबलू तोमर, बाबू उर्फ पच्चीस, आयुष साहू, करण, विवेक तिवारी, गोलू खटीक और ऋषभ ठाकुर के साथ जाम का बगीचा क्षेत्र में शराब पार्टी कर रहा था। इसी दौरान बबलू तोमर और बाबू उर्फ पच्चीस की करण और गोलू से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर बबलू और बाबू ने चाकू निकालकर कुणाल, करण और गोलू पर हमला कर दिया।

इस हमले में कुणाल को पैर और पेट में चाकू लगे, जबकि करण के हाथों और गोलू के पैरों पर वार किया गया। इसी बीच विवेक तिवारी ने चाकू छीनकर कुणाल की पीठ पर हमला कर दिया। घायल कुणाल को उसके दोस्तों ने एक्टिवा से एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जबकि करण को बाद में उसके रिश्तेदार अस्पताल लेकर आए। गोलू की हालत गंभीर होने के चलते उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और अन्य की तलाश जारी है।

Share This Article