10 दिनों से घर में हो रही थी चोरी, जब सोने का हार गया तो थाने में की शिकायत

By AV News

सीसीटीवी में नौकरानी दिखी

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र की कॉलोनी के एक मकान में 10 दिनों से रुपए चोरी की वारदात हो रही थी। जब घर से सोने का हार चोरी हुआ तो मकान मालिक को शंका हुई। उन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत की और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे। पुलिस ने फुटेज देखकर नौकरानी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया और अगले दिन आने का कहकर छोड़ दिया।

तिरूपति डिलाइट इंद्रालय में रहने वाले किशोर कुमार चंदनानी ने नीलगंगा थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि घर की अलमारी से रुपए गायब हो रहे थे। घर के लोगों ने सोचा कि खर्च के लिए रुपए निकाले होंगे। कुछ दिन बाद अलमारी में रखे सोने के 5 तोला वजनी आभूषण भी गायब हो गए।

घर के लोगों ने 23 फरवरी से 5 मार्च के बीच सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमें नौकरानी एकता नगर निवासी धापूबाई की गतिविधि संदिग्ध दिखी। किशोर कुमार की शिकायत पर पुलिस ने महिला को पूछताछ के लिए थाने बुलाया लंबी पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया। मामले की जांच कर रहे एसआई भूपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि नौकरानी द्वारा चोरी की वारदात किए जाने की शंका है। पूछताछ में कुछ बात सामने आई है। चोरी का माल बरामद किए जाने के प्रयास कर रहे हैं।

Share This Article