विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी मशहूर है. यहां होने वाली भस्म आरती में फिल्मी सितारे, राजनेता और भारतीय क्रिकेटर समेत कई VVIP शामिल होते हैं. इसी कड़ी में आज महाकाल की भस्म आरती में अभिनेता अर्जुन रामपाल भी शामिल हुए.
अर्जुन रामपाल अपने दोस्तों के साथ शनिवार को महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. उन्होंने सुबह तड़के होने वाली भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. सुबह करीब 4 बजे मंदिर पहुंचे अर्जुन रामपाल नंदी हॉल में करीब 2 घंटे बैठकर भगवान की आरती में शामिल हुए. अर्जुन रामपाल बाबा महाकाल के दरबार में भक्ति में लीन नजर आए. उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना की और चांदी के द्वार पर माथा टेककर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया.
अर्जुन रामपाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “बाबा महाकालेश्वर की भस्म आरती के दर्शन करना मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है. मैं इंदौर होली के इवेंट में आया था, लेकिन अचानक ‘ॐ नमः शिवाय’ का जप मेरे मुख से निकलने लगा, तो मैंने तय किया कि भगवान महाकाल के दर्शन करूंगा. बाबा महाकाल के धाम में बाबा से इतनी करीबी मैंने आज तक महसूस नहीं की। कई मंदिरों में दर्शन किए हैं, लेकिन यहां की ऊर्जा अद्भुत है.”