बाइक से जा रहे युवक को बदमाशों ने रोककर लट्ठ से पीटा, घायल

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। दोस्तों के साथ बाइक से घर जा रहे युवक को रास्ते में दो युवकों ने रोका और लट्ठ से पीटकर घायल कर दिया जिसकी रिपोर्ट भैरवगढ़ थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि सांकलीखेड़ा भैरवगढ़ निवासी कालूराम उर्फ कमल पिता सीताराम परमार अपने दोस्त कृष्णपाल और अशोक के साथ बाइक से रात 9 बजे घर जा रहा था

तभी सेमल्या फंटा के पास उसे दो अज्ञात युवकों ने रोका और लट्ठ से पीटकर घायल कर दिया। इसी प्रकार केशव नगर निवासी 53 वर्षीय दिनेश परिहार पिता भवानी सिंह के साथ पड़ोसी गुलशन व हेमंत चौहान ने पाइप से मारपीट की। दिनेश परिहार ने बताया कि वह अपनी दीवार पर पुताई करवा रहा था जिसका उक्त लोग विरोध कर रहे थे।

Share This Article