5 दिन के अवकाश के बाद खुली कृषि उपज मंडी

By AV NEWS 1

बंपर आवक, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की कतार और जाम

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। चिमनगंज स्थित कृषि उपज मंडी पांच दिन के अवकाश के बाद बुधवार को खुली जिसके चलते गेहूं की बंपर आवक हुई। मंडी में तौलकांटों और फड़ के आसपास ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की कतार लग गई, इससे बार-बार जाम लगता रहा। ऐसे में अन्य वाहन चालकों को परेशान होना पड़ा। दरअसल, मंगलवार शाम से ही किसानों का मंडी पहुंचना शुरू हो गया था। रात तक २५० से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉलियां मंडी पहुंच चुकी थीं जिन्हें फड़ के आसपास मंडी कर्मचारियों ने कतारबद्ध तरीके से खड़ा करवाया। बुधवार सुबह तक यह आंकड़ा ३०० के पार पहुंच गया। इस दौरान फड़ के चारों ओर रेलमपेल मच गई और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का मजमा लग गया। इसके कारण परिसर में जाम लग गया। बाहर निकलने की होड़ में वाहन गुत्थमगुत्था होते रहे, ऐसे में दोपहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

तौलकांटों पर लंबी कतार

इधर, तौल करवाने के लिए भी किसानों के बीच होड़ रही। बड़ी संख्या में किसान तौल करवाने के लिए पहुंचे जिससे यहां भी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी कतार लग गई। जिसके चलते उन्हें धूप में ही तौल करवाने के लिए इंतजार करना पड़ा।

मिल क्वालिटी गेहूं की ज्यादा आवक

मंडी में इन दिनों मिल क्वालिटी गेहूं ज्यादा बिकने पहुंच रहा है। इसके भाव २४०० रुपए से २४५० रुपए प्रति क्विंटल के बताए गए हैं। मंडी में ७० प्रतिशत तक गेहूं इसी प्रकार का बिकने पहुंच रहा है। नए गेहूं की आवक से अब गेहूं की कमी नहीं रहेगी।

Share This Article