विवि का नाम सम्राट विक्रमादित्य रहेगा विवि कार्य परिषद ने भी लगाई मोहर

सीएम डॉ. मोहन यादव ने की थी घोषणा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। की पिछले दिनों सीएम डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की थी कि विक्रम विश्वविद्यालय का नाम सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय रहेगा। विश्वविद्यालय की कार्य परिषद में इसका पारित होना जरूरी है। कार्य परिषद की बैठक में यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया। अब विक्रम विवि की पहचान अब सम्राट विक्रमादित्य विवि के नाम से होगी।

इसके लिए शासन को पत्र लिखा जा रहा है, ताकि एक्ट में नाम संशोधन किया सके। विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में विक्रम के कुलगान को भी संगीतबद्ध करनेे की स्वीकृति दी गई। विश्वविद्यालय के ही छात्र मिलन पंड्या नेे कुलगान जागो मंगल लोक को संगीतबद्ध किया है।

advertisement

बैठक में कार्यपरिषद के सदस्य रूपचंद पमनानी, राजेशसिंह कुशवाह, वरुण गुप्ता, मंजूषा मिमरोट, डॉ. कुसुमलता निंगवाल, डॉ. संजय वर्मा, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. गीता नायक, डॉ. कामरान सुल्तान, डॉ. उमेशकुमार सिंह, डॉ. एसके मिश्रा, डॉ. कमलेश दशोरा, पवन चौहान एवं कुलसचिव डॉ. अनिलकुमार शर्मा उपस्थित थे। मुख्यमंत्री की घोषणा पर कार्यपरिषद की आपात बैठक में सदस्यों ने सर्वानुमति से हर्ष व्यक्त किया।

advertisement

Related Articles

close