इंदौर में 108 युवाओं ने खींचा भगवान महावीर का रथ

By AV News 1

देश में गुरुवार को महावीर जयंती का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। उज्जैन इंदौर सहित मध्यप्रदेश के तमाम बड़े शहरों और जैन तीर्थ स्थलों पर शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं। प्रदेश के पांच बड़े जैन तीर्थ स्थलों पर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं। सभी शहरों में दिगंबर और श्वेतांबर समाज ने रथयात्रा निकाली हैं।

इंदौर में श्वेतांबर जैन समाज ने सुबह राजवाड़ा से रथयात्रा निकाली। रथ यात्रा में भगवान महावीर के जीवन दर्शन पर आधारित व जल बचाओ सहित तीन झांकियां हैं। प्रदेश में जैन समाज के 5 बड़े तीर्थ स्थल है। इनमें बैतूल में मुक्तागिरी, बड़वानी में बावनगजा, इंदौर में गोम्मटगिरि, दमोह में कुंडलपुर और धार का मोहनखेड़ा शामिल हैं। यहां भी महावीर जयंती पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। उज्जैन में भी जैन समाज में शोभा यात्रा निकाली भगवान महावीर के सूत्रों का संदेश दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरूष शामिल हुए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *