कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में नई मशीन का किया शुभारंभ

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। 6 मंजिला चरक अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं थी। अस्पताल प्रशासन ने जो आरओ मशीन लगाई हैं वह खराब हो चुकी हैं। एक दानदाता ने अस्पताल को आरओ मशीन उपलब्ध कराई जिसका शुभारंभ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
चरक अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज व उनके परिजन शुद्ध व ठंडा पेयजल बाजार से खरीदकर ला रहे थे। यहां लगी आरओ मशीनें खराब हो गई थीं। मशीन से आने वाला पानी न तो साफ था और न ही ठंडा। लोगों को आ रही परेशानी पर अस्पताल प्रशासन ने तो कोई निराकरण नहीं किया लेकिन माधव नगर रोगी कल्याण समिति सदस्य अभय विश्वकर्मा ने समस्या से निराकरण के लिए अपनी माता की स्मृति में एक आरओ मशीन अस्पताल को दान की। गुरूवार सुबह कलेक्टर सिंह ने सीएमएचओ, सीएस, आरएमओ की मौजूदगी में फीता काटकर नई आरओ मशीन का शुभारंभ किया।