Suzuki Gixxer SF 250 बाइक इंजन डिटेल्स
Suzuki Gixxer SF 250 : सुपर स्पोर्टी लुक के साथ मार्केट में 250cc का इंजन लेकर हुई Launch Gixxer SF 250 फ्लेक्स फ्यूल 9300rpm पर लगभग 27bhp की पावर और 7300rpm पर 23Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। गियरबॉक्स में कोई बदलाव किए गए हैं या नहीं, इस बारे में अभी भी कोई जानकारी नहीं है। सुजुकी इस बाइक को दो रंगों में उपलब्ध कराएगी जिनमें मैट ब्लैक और मैट रेड शामिल हैं। कंपनी नई फ्लेक्स फ्यूल बाइक की बुकिंग जल्द ही शुरू कर सकती है।
Suzuki Gixxer SF 250 बाइक फीचर्स डिटेल्स
Suzuki Gixxer SF 250 : सुपर स्पोर्टी लुक के साथ मार्केट में 250cc का इंजन लेकर हुई Launch
Suzuki Gixxer SF 250 बाइक कीमत डिटेल्स
केटीएम ड्यूक 250 बाजार में काफी पसंद की जाने वाली बाइक है. इस बाइक में 250 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया गया है. ये इंजन 31 पीएस की मैक्स पावर के साथ 25 एनएम का पीक टॉर्क भी जनरेट करती है. इसके अलावा बाइक में डबल डिस्क ब्रेक के साथ इसका वजन 162.8 किलोग्राम है. वहीं बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया हुआ है जो सुजुकी जिक्सर बाइक से बड़ा है. केटीएम ड्यूक 250 की एक्स शोरूम कीमत 2.41 लाख रुपये रखी गई है
Also read :-200MP कैमरा क्वालिटी के साथ Launch हुआ 6000mAh सुपरफास्ट बैटरी वाला Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन