घायल हालत में दौडक़र थाने पहुंचा, आरोपियों को पकडऩा तो दूर, सुबह 11 बजे तक पुलिस बयान तक नहीं ले पाई
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। ऐसा माना जा रहा था कि शहर में शराब बंदी के बाद मारपीट, विवाद, चाकूबाजी, हफ्तावसूली की घटनाओं में कमी आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा बल्कि बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि थाने से 100 मीटर दूर ही वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात देवासगेट थाने के पास बदमाशों ने युवक को घेरकर चाकुओं से हमला किया। युवक घायल हालत में दौडक़र थाने पहुंचा। पुलिस ने उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया। देसाई नगर निवासी 22 वर्षीय विनीत पिता मनीष अखंड रात 12 बजे अपने भाई से मिलने देवासगेट चौराहे पर गया था।
देवासगेट पोस्ट ऑफिस की गली के कॉर्नर पर स्थित दुकान पर कुछ युवक नशा कर रहे थे। उनमें से एक युवक ने विनीत से कहा कि घूर क्यों रहा है। विनीत बोला कि मैं तुम्हें नहीं घूर रहा हूं। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। करीब आधा दर्जन युवकों ने चाकू निकाले और विनीत को घेर लिया। स्वयं को बचाने के लिए विनीत ने एक युवक को हाथों से दबोचा तो दूसरों ने उसकी कमर, पैर व अन्य जगह चाकू मारना शुरू कर दिया। घायल हालत में विनीत ने दौड़ लगाई और थाने पहुंचा। पुलिस ने उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन न तो बयान दर्ज किए और न ही रिपोर्ट दर्ज हो पाई।
सुबह 4 बजे परिजन को सूचना
विनीत अखंड की मां सुनीता ने बताया कि सुबह 4 बजे देवासगेट थाने के पुलिसकर्मी घर आए थे। उन्होंने सूचना दी कि तुम्हारे बेटे को चाकू लगे हैं। वह चरक अस्पताल में भर्ती है। इसके बाद पुलिसकर्मी चले गए। मां सुनीता ने कहा कि पुलिस ने मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया है।
डेढ़ साल नशा मुक्ति केंद्र में रहा
सुनीता अखण्ड ने बताया कि विनीत स्मैक पावडर पीने का आदी था। उसकी लत छुड़वाने के लिए इंदौर के नशा मुक्ति केंद्र में रखा था। उसकी नशे की लत पूरी तरह छूट गई तो डेढ़ महीने पहले ही वह घर लौटा। अब किसी प्रकार का नशा नहीं करता था। विनीत ने बताया कि उसने हमला करने वाले युवकों में से एक को पकड़ लिया था।
पुलिस बोली… बयान के बाद दर्ज होगा केस
देवासगेट थाना पुलिस ने बताया कि विनीत अखंड के साथ देर रात चाकूबाजी की घटना हुई है। वह बयान देने की स्थिति में नहीं था इस कारण केस दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जयसिंहपुरा निवासी हर्षित जाधव नामक युवक को हिरासत में लिया गया है।