Advertisement

घुटने और कोहनी काले होते हैं तो इसे ठीक करने के उपाय..

क्या आपने कभी गौर किया है कि गोरे से गोरे लोगों के भी घुटने और कोहनी काले होते हैं. क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है. डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार, ये बहुत ही नॉर्मल समस्या है और इसके पीछेकई कारण हो सकते हैं, जैसे त्वचा की बनावट, सूखापन या शरीर के इन हिस्सों पर होने वाला दबाव. तो अगर आपके साथ भी ऐसी ही दिक्कत है और इस कालेपन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इसका कारण और इसे ठीक करने के उपाय..

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इन हिस्सों की त्वचा अलग होती है

घुटने और कोहनी की त्वचा बाकी शरीर की त्वचा से अलग होती है. ये जगहें ज्यादा मोटी होती हैं, इसलिए यहां की त्वचा जल्दी डल हो जाती है. जब भी इन जगहों पर ज्यादा रगड़ या दबाव पड़ता है, तो ये काली हो सकती हैं.

Advertisement

अक्सर इन हिस्सों पर दबाव पड़ता है

हम जब बैठते हैं, झुकते हैं या घुटनों पर दबाव डालते हैं, तो ये हिस्से ज्यादा रगड़ खाते हैं. इस रगड़ से धीरे-धीरे इन हिस्सों की त्वचा का रंग गहरा हो जाता है. लगातार इन पर दबाव पड़ने से कालापन बढ़ सकता है.

Advertisement

ड्राई स्किन

घुटनों और कोहनी की त्वचा में नमी की कमी होती है. ये हिस्से बहुत ज्यादा सूखते हैं और सूखी त्वचा (Dry Skin) पर कालापन ज्यादा दिखता है. जब इन हिस्सों पर डेड स्किन सेल्स जमा हो जाते हैं, तो रंग गहरा दिखता है.

सूरज की किरणें

घुटने और कोहनी अक्सर धूप के संपर्क में आ जाते हैं, क्योंकि ये हिस्से शरीर के बाहर होते हैं. सूरज की हानिकारक किरणें यानी अल्ट्रा-वॉयलेट रेज मेलानिन को बढ़ाती हैं, जिससे रंग गहरा हो सकता है. मेलानिन एक ऐसा नेचुरल तत्व होता है, जो स्किन, बाल और आंखों को रंग देता है. यह एक अमीनो एसिड, टाइरोसिन से बनता है और त्वचा की बाहरी परत में मेलानोसाइट नाम की कोशिकाओं में पैदा होता है. मेलेनिन की मात्रा और प्रकार ही त्वचा, बालों और आंखों के रंग तय करते हैं.

कुछ खास बीमारियां भी वजह हो सकती हैं

कभी-कभी घुटनों और कोहनी के कालेपन का कारण सेहत से जुड़ी कुछ समस्याएं भी हो सकती हैं, जैसे कि हाइपरपिग्मेंटेशन या स्किन ड्राई होना है. अगर यह समस्या लंबे समय से हो रही हो, तो डॉक्टर से सलाह लेना अच्छा है.

कालेपन से छुटकारा के लिए क्या करें

अपने घुटनों और कोहनी को अच्छे से मॉइश्चराइज करें.

डेड स्किन को रिमूव करने के लिए हल्के स्क्रब का इस्तेमाल करें.

धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें.

नींबू और शहद का मिश्रण इन हिस्सों पर लगाएं. यह कालापन कम करने में मदद करता है.

Related Articles