पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने महाकाल मंदिर के नंदी हॉल में बजाया डमरू

मंत्री शाह की कुर्सी पर संकट के बीच आए उज्जैन
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह की कुर्सी पर मंडराए संकट के बीच प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज सुबह महाकाल मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर विशेष पूजा अर्चना की। उन्होंने विशेष रूप से डमरू भी बजाया, लेकिन शाह मामले में उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पूर्व मंत्री मिश्रा ने कहा वे जब भी उज्जैन आते हैं तो महाकाल मंदिर में बाबा को माथा जरूर टेकते हैं। उन्होंने कहा यह सामान्य पूजा अर्चना है और भगवान से प्रार्थना की है कि हमारा देश विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर होता रहे। इसके पूर्व उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर पूजा अर्चना की। पंडित सत्यनारायण जोशी ने पूजा कराई। इसके बाद उन्होंने न केवल नंदी हॉल में बैठकर डमरू बजाया बल्कि नंदी प्रतिमा के पैर भी दबाए। मिश्रा को भाजपा में जल्द ही नई जिम्मेदारी मिलने की अटकलों के बीच उनका महाकाल मंदिर आना राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
कुछ समय पूर्व भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर मिश्रा की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात के बाद भी राजनीतिक अटकलें जोर पकड़ चुकी हैं। माना जा रहा है कि मिश्रा को कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। केंद्रीय गृहमंत्री शाह मध्यप्रदेश और नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के डेयरी यूनियनों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए भोपाल आए थे। लंच के दौरान मिश्रा और शाह के बीच बातचीत हुई और बाद में उनकी एक लंबी मीटिंग भी हुई। इस घटनाक्रम ने राज्य में संभावित नेतृत्व परिवर्तन और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति को लेकर चर्चाओं को जन्म दिया है। मिश्रा राज्य के उन नेताओं में से हैं जिन्हें अमित शाह का करीबी माना जाता है।