Advertisement

केदारनाथ में ’टैक्सी भगवान’…मंदिर से लंबी कतार

गौरीकुंड से सोनप्रयाग तक जाने के लिए लगी दो किमी की लाइन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

हवाई यात्रा पर रोक के बाद भी यात्रियों को दिखे हेलिकॉप्टर

 

भूस्खलन के बाद भी नहीं रुके यात्री उमड़ा सैलाब

Advertisement

केदारनाथ से सुधीर नागर के दारनाथ दर्शन के बाद करीब 17 किमी लंबी पहाड़ी उतरने के बाद गौरीकुंड से सोनप्रयाग जाने के लिए टैक्सी भी भगवान नजऱ आती है। थके हारे लोगों को 3 किमी लंबी लाइन में इंतजार के बाद टैक्सी मिल रही। भूस्खलन के बाद भी लोगों में केदारनाथ दर्शन का ऐसा उत्साह है कि यात्रा रोकने के बाद भी लोग रुके नहीं। लाखों लोग बरसते पानी में घाटी चढक़र मंदिर पहुंचे। आज मंगलवार को केदारनाथ पहाड़ी पर हल्की बर्फबारी की भी खबरें हैं।

केदारनाथ में सोमवार को तीर्थयात्रियों का सैलाब उमड़ पड़ा। मैं स्वयं भी यात्रा पर हूं और देखा कि लोग शाम सात बजे भी पहाड़ी की चढ़ाई कर रहे थे, जब बारिश हो रही थी। बीच में घोड़ों का जाम भी लगा, जो बता रहा था कि यात्रियों में कितना उत्साह है। एक दिन पहले ही रविवार को गौरीकुंड के पास भूस्खलन में तीन लोगों की मौत के बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था डिगी नहीं और यात्री थमे नहीं। खास बात ये कि केदारनाथ में दर्शन के लिए करीब डेढ़ से दो किलोमीटर की लाइन दिखाई दी तो गौरीकुंड से सोनप्रयाग जाने के लिए टैक्सी में बैठने के लिए करीब तीन किमी लंबी लाइन थी।

Advertisement

पहाड़ी से जो लोग पैदल उतरे उन्हें लंबी कतार में लगना पड़ा। दरअसल, सोनप्रयाग जाने के लिए केवल सूमो गाडिय़ां ही टैक्सी में चलती हैं। पुलिस प्रशासन ने गाडिय़ों में मारामारी रोकने के लिए कतार की व्यवस्था की है और एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी इस व्यवस्था में तैनात हैं। जब कठिन पहाड़ी यात्रा से तीर्थयात्री पैदल उतरते हैं तो वे इतने थक जाते हैं कि टैक्सी ही दिखाई देती है। साढ़े पांच किमी का लंबा रास्ता तय करने के बाद ही यात्री सोनप्रयाग तक अपनी निजी गाड़ी या टेक्सी तक पहुंच पाते हैं।

उज्जैन संभाग के यात्री परेशान, रतलाम के यात्रियों ने किया विरोध प्रदर्शन… सोमवार शाम को सोनप्रयाग में रतलाम से आए संदीप जोशी और उनके साथ केदारनाथ से उतरे करीब 20 यात्रियों ने टैक्सी न मिलने पर विरोधप्रदर्शन कर दिया। सभी को टैक्सी नहीं मिल रही थी और उन्हें इधर से उधर भटकाया जा रहा था। शाजापुर, उज्जैन से आई पुलिस विभाग में पदस्थ रचना मेहता को भी टैक्सी के लिए परेशान होना पड़ा। थक हारकर उन्हें पैदल ही सोनप्रयाग पहुंचना पड़ा।

पानी की बोतल 100 रुपए में…

केदारनाथ में सोमवार शाम को एक बार फिर हल्की बर्फबारी होने की खबरें हैं। केदारनाथ में तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी है और हाल ये है कि लोगों को पार्किंग से लेकर कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा। केदारनाथ में पानी की एक लीटर की बोतलें 100 रुपए में मिल पा रही हैं। सोमवार दोपहर को घाटी में दो हेलिकाप्टर भी दिखाई दिए। हालांकि सरकार ने अभी आर्यन एविएशन कंपनी की हेली सेवा को अगले आदेश तक रोक रखा है।

Related Articles