मार्गदर्शन से करियर संवारने तक मदद करेगा ‘माई भारत 2.0’

केंद्र सरकार ने माई भारत 2.0 पोर्टल को किया लॉन्च, मिलेंगी कई सुविधाएं
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
युवा मामलों के विभाग और डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के बीच हुआ समझौता
नईदिल्ली (एजेंसी) युवा मामलों के विभाग और डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन ने ‘माई भारत 2.0′ पोर्टल ’को लॉन्च कर दिया। इसका उद्देश्य युवाओं को बेहतर एवं उन्नत तकनीक के माध्यम से करियर के लिए मार्गदर्शन, कौशल और रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
माई भारत का 1.0 (पहला संस्करण) स्वयंसेवा, नागरिक भागीदारी और कौशल विकास पर केंद्रित था, जबकि 2.0 संस्करण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), रियल-टाइम इंटरएक्टिविटी, मल्टी लैंग्वेज इंटरफेस और मोबाइल-फस्र्ट टूल का उपयोग करके युवाओं को नौकरी, इंटर्नशिप, जनसेवा और मार्गदर्शन में मदद करेगा। इससे लाखों युवाओं को मदद मिलेगी।
डिजिटल प्लेटफॉर्म समय की मांग: मंडाविया
इस मौके पर युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। इन्हीं युवाओं को अवसर देने के लिए 31 अक्टूबर 2023 को माई भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया था। आज एक करोड़ 75 लाख से अधिक युवा इससे जुड़े हैं। उन्होंने कहा, डिजिटल प्लेटफॉर्म आज समय की मांग है और युवाओं को उनकी जीवनशैली के अनुकूल अवसर मुहैया कराना बेहद जरूरी है। इसीलिए भारत प्लेटफॉर्म पर तेज गति से काम हो रहा है। हमने तय किया है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के द्वारा यानी मोबाइल के माध्यम से भी युवाओं को माई भारत से जुडऩे का अवसर दें। हमारी कोशिश है कि देश के युवा न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि दुनियाभर में अवसरों को समझ पाएं और उनसे जुड़ सकें।
देश के नौजवानों को जोडक़र परिवर्तन लाने की तैयारी: वैष्णव
केंद्रीय सूचना मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो देश के नौजवानों को जोडक़र परिवर्तन लाने का काम करेगा। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा विजन है कि देश के युवा संगठित होकर आगे बढ़ें। इसी उद्देश्य के तहत बीते 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए काफी काम किए हैं। युवाओं के नजरिए से खेल, तकनीक, शिक्षा से लेकर तमाम क्षेत्रों में सरकार ने बड़े बदलाव किए हैं। इसी कड़ी में नई शिक्षा नीति लागू की गई है।
मिलने वाली सुविधाएं
पोर्टल पर संचालित करियर सेवाएं उपलब्ध होंग
युवाओं को प्रासंगिक कार्यक्रमों और नौकरियों से जोडऩे के अवसर मिलेंगे
तत्काल सहायता और अपडेट के लिए वास्तविक समय पर बातचीत
कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए विशेषज्ञ सलाह और प्रश्नोत्तरी
उचित अवसर सुनिश्चित करने के लिए बहुभाषी वेब और मोबाइल इंटरफेस की सुविधा