मिट्टी के 1100 पारद शिवलिंग का निर्माण

श्रीराम जनार्दन मंदिर में अग्रवाल जेसीस ने किया ओम नम: शिवाय का जप भजनों से शिवमय हुआ माहौल
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। अंकपात मार्ग स्थित प्राचीन श्री राम जनार्दन मंदिर सोमवार को भजनों से शिवमय हो गया। ऊं नम: शिवाय के जाप ने माहौल को धर्ममय बना दिया।
मौका था श्री अग्रवाल जेसीस के हर साल सावन के आगमन पर होने वाले ऊं नम: शिवाय जाप का। भक्तों ने 5 लाख ओम नम: शिवाय जप किए। कार्यक्रम संयोजक विजय अग्रवाल ने बताया कि जप यज्ञ के साथ अभिमंत्रित मिट्टी से 1100 शिवलिंग का निर्माण भी किया गया। सीमा अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, संध्या अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जेसीस अध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल, सचिव मोहित अग्रवाल ने बताया कि योगेश टेलर की भजन मंडली ने शिव भजनों की प्रस्तुति से वातावरण को शिवमय बना दिया।
जोड़ों ने किया पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक
शिवलिंग का रुद्राभिषेक पंचामृत प्रत्येक जोड़े ने किया। विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, न्यास के पूर्व अध्यक्ष एवं ट्रस्टी विजय अग्रवाल, ट्रस्टी गोविंद गोयल, मधुर गर्ग, संजय अग्रवाल सीए, जय किशन अग्रवाल, पूर्व ट्रस्टी सुरेश गोयल, पूर्व ट्रस्टी जगदीशचंद्र गोयल, पूर्व ट्रस्टी कैलाशचंद्र मित्तल, मंडी उपाध्यक्ष अनिल गर्ग, अग्रवाल राजेंद्र अग्रवाल, नरेंद्र गुप्ता, अजय गर्ग, तरुण अग्रवाल, महेश अग्रवाल, अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष आयुष अग्रवाल, मनोहर गर्ग, सचिव मोहित अग्रवाल, बैंक डायरेक्टर राजेश गुप्ता, योगेश गुप्ता, संजय अग्रवाल, विजय गोयल, जगदीश अग्रवाल इंदिरा नगर, सत्यनारायण अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, विजया अग्रवाल, शर्मिला गुप्ता, प्रिया मित्तल, नीलम मित्तल, रेखा गुप्ता, शारदा अग्रवाल, रंजीता अग्रवाल, कविता अग्रवाल, निहारिका गर्ग, रेखा गर्ग, निशा अग्रवाल, रानू अग्रवाल, शीला अग्रवाल, टीना बंसल ने आयोजन में शिरकत की।