सिंहस्थ की तैयारी: 74 करोड़ से बनेंगी 2 और सिक्स लेन रोड

पीपलीनाका से गढक़ालिका मंदिर और ओखलेश्वर तक रोड बनाने के लिए टेंडर जारी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सिंहस्थ 2028 के लिए शहर भर में अलग-अलग प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है। इसी कड़ी में अब अंकपात क्षेत्र में दो सिक्स लेन रोड बनाने की तैयारी धरातल पर आ गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत उज्जैन विकास प्राधिकरण ने 70 करोड़ रुपए की लागत से इन सडक़ों को बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। एजेंसी तय होने के बाद इनके काम शुरू हो सकेंगे।

सिंहस्थ महापर्व के लिए प्रदेश सरकार पहली बार स्थायी कुंभ नगरी बनाने की तैयारी कर रही है। इसका काम उज्जैन विकास प्राधिकरण को सौंपा गया है। प्रदेश सरकार ने क्षेत्र की सडक़ों को बनाने का काम भी यूडीए को सौंपा है। इसी क्रम में यूडीए ने दो सिक्स लेन सडक़ें बनाने का टेंडर जारी कर दिया है। 14 अगस्त तक टेंडर काल किए जाएंगे। अगस्त अंत तक टेंडर प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है। दोनों सडक़ों की चौड़ाई 45 मीटर होगी। सिक्स लेन सडक़ें बनने से अंकपात क्षेत्र में आवागमन बेहतर हो सकेगा। सिंहस्थ के दौरान गढक़ालिका क्षेत्र में साधु-संतों के शिविर ज्यादा लगते हैं। इससे कुंभ के दौरान भीड़ का दबाव ज्यादा बढ़ जाता है।

ये दो सडक़ें होंगी सिक्स लेन

35.78 करोड़ का टेंडर पिपलीनाका से गढक़ालिका होते ओखलेश्वर श्मशान घाट तक 1910 मीटर लंबी रोड को सिक्स लेन करने के लिए लगाया गया है।

37.40 करोड़ का टेंडर पिपलीनाका से भैरवगढ़ जेल चौराहा तक 2 हजार मीटर लंबी रोड के लिए लगाया गया है।

Related Articles

close