अब महाकाल नगरी में भी गूंजेगी आकाशवाणी की आवाज

उज्जैन में आकाशवाणी स्टूडियो को केंद्र की हरी झंडी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
केंद्रीय मंत्री ने सीएम डॉ. यादव को सौंपा पत्र, क्षेत्रीय कलाकारों को मिलेगा मंच
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सिंहस्थ 2028 से पहले उज्जैन को एक और सौगात मिलने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार ने उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र का स्टूडियो स्थापित करने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को स्वीकृति का पत्र सौंप दिया है। जल्द ही सरकार स्थान का चयन कर स्टूडियो स्थापित करेगी। इसके बाद महाकाल नगरी में भी आकाशवाणी की आवाज गूंजेगी।
धर्म और संस्कृति की प्रमुख नगरी उज्जैन में इस स्टूडियो के खुलने से विकास का एक नया आयाम खुलेगा। उज्जैन में अभी आकाशवाणी केंद्र नहीं है, जबकि प्रदेश के 26 शहरों में ये केंद्र खुल चुके हैं। शुक्रवार शाम केन्द्रीय सूचना प्रसारण सचिव संजय जाजू ने समत्व भवन में मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव से भेंटकर उज्जैन में आकाशवाणी स्टूडियो सेटअप स्थापित करने का स्वीकृति पत्र प्रदान की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इसके लिए भारत सरकार का आभार मानते हुए कहा कि मालवा क्षेत्र की कला समृद्ध और सांस्कृतिक आधार पर महत्वपूर्ण हैं। डॉ. यादव ने कहा कि आज के सूचना युग में अन्य जन माध्यमों के साथ प्रसारण माध्यमों का विशेष महत्व है। आकाशवाणी की अपनी प्रामाणिकता है। इस नाते मालवा अंचल में इंदौर के साथ ही उज्जैन एक महत्वपूर्ण केंद्र है जहां आकाशवाणी के स्टूडियो सेटअप की आवश्यकता थी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 8 जुलाई को केन्द्रीय सूचना प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल मुरूगन से भेंट कर भारत सरकार से उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र एवं स्टूडियो सेटअप का आग्रह किया गया था। इस प्रक्रिया के पूरा होने तक आकाशवाणी इंदौर से सप्ताह में छह दिन अल्पकालिक प्रसारण की व्यवस्था की गई है
मध्यप्रदेश का पहला आकाशवाणी केंद्र इंदौर में 22 मई 1955 को स्थापित किया गया था।
दूसरा केंद्र राजधानी भोपाल में 31 अक्टूबर 1956 को स्थापित हुआ था।
तीसरा केंद्र 1964 में 15 अगस्त के दिन ग्वालियर में शुरू हुआ था।
प्रदेश में मीडियम और शार्टवेव केंद्र भोपाल में ही है, जबकि अन्य जगह मीडियम वेव केंद्र हैं।
कल उज्जैन आएंगे सीएम
सीएम डॉ. यादव रविवार को उज्जैन आएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान बहनों से राखी भी बंधवाएंगे। नगर भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा सीएम के आने की सूचना मिली है। विस्तृत कार्यक्रम प्रशासन से उपलब्ध कराया जाएगा।
अभी जगह का चयन होना है: आकाशवाणी केंद्र के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। केंद्र का स्थान अभी चयनित किया जाना है।
रौशन कुमार सिंह, कलेक्टर